अक्सर लोगोँ को शिकायत होती है की उनकी कार अच्छा माइलेज नहीं देती. नीचे हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हें जिन्हे फॉलो करके आपको बेहतर माइलेज तो मिलेगा ही साथ ही आप की कार सालों-साल चलेगी.
टाइम से सर्विस - अच्छा माइलेज लेने के लिए कार की सर्विस हमेशा टाइम से और कंपनी के सर्विस सेण्टर से ही कराएं ताकि इंजन सही से काम करे. ज्यादातर लोग कार की सर्विस कराने में लापरवाही करते हैं फिर शिकायत करते हैं की कार का माइलेज अच्छा नहीं निकल रहा इससे बचना चाहिए.
टायर में हवा सही रखें - ज्यादातर लोग ये लापरवाही करते हैं, समय पर कार के टायरों की हवा चेक नहीं कराते जिससे हवा कम या ज्यादा होने पर इंजन पर लोड पड़ता है और कार का माइलेज कम हो जाता है साथ ही किसी भी अनहोनी होने के चांस बढ़ जाते हैं.
सही समय पर गियर - कार चलने वालों की तीसरी सबसे बड़ी गलती जिससे कार का माइलेज सही नहीं निकलता वो है सही समय पर सही गियर का न डालना. गियर का चुनाव स्पीड के हिसाब से करें जैसे - पहला गियर कार को रेंगने के लिए यानि पहले गियर पर कार की स्पीड दस से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, दूसरे गियर में बीस तक, तीसरे में तीस तक, चौथे में चालीस तक या अगर आप तीस से चालीस के बीच में कार चला रहे हे तब भी चौथे गियर में चला सकते हैं और चालीस की स्पीड क्रॉस करते ही पांचवा गियर डाल देना चाहिए.
क्लच-ब्रेक-एक्सीलेरेटर - इन तीनो चीजों के गलत यूज़ से भी आपकी कार का माइलेज ख़राब हो जाता है जैसे गियर डालते समय क्लच को पूरा दबाएं और कार चलाते समय क्लच को दबा कर न रखें, बार-बार और तुरंत ब्रेक लगाने की आदत बदलें. भीड़-भाड़ वाली जगह पर आराम से कार चलाएं. अगर आपको पता है यहाँ कार रोकनी है तो कार को पहले से ही स्लो करना शुरू कर दें. एक्सीलेरेटर हमेशा धीरे-धीरे बढ़ाएं कभी भी एक दम से स्पीड न बढ़ाएं और सबसे जरूरी बात जब कार एक जगह खड़ी हो तो एक्सिलरेटर कभी भी तेज़ नहीं देना चाहिए .
इसे भी पढ़ें -
BYD e6 इलेक्ट्रिक या Toyota Innova Crysta डीजल, कौन सी MPV है बेहतर? देखें कंपेरिजन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI