Safe Driving Tips: ड्राइविंग के दौरान ये गलतियां करा सकती हैं भारी नुकसान, तुरंत हो जाएं सावधान
Safe Driving Tips: ड्राइविंग करते समय मोबाइल इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए दुर्घटना जैसी स्थिति से बचने के लिए ऐसा बिल्कुल भी न करें.
![Safe Driving Tips: ड्राइविंग के दौरान ये गलतियां करा सकती हैं भारी नुकसान, तुरंत हो जाएं सावधान Safe Driving Tips Avoid these bad driving habits to keep safe yourself Safe Driving Tips: ड्राइविंग के दौरान ये गलतियां करा सकती हैं भारी नुकसान, तुरंत हो जाएं सावधान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/04dbebddee2a3dacf9cf64de643a7a511662620393473456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Avoid these Driving Habits: सड़क पर वाहन लेकर चलना बहुत ही सावधानी और जिम्मेदारी का से जुड़ी हुई बात है. ड्राइविंग के दौरान बहुत सारे लोग कई गलतियां भी करते हैं. जिनमें आज हम कुछ प्रमुख गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जो आमतौर पर लोग करते हैं. यदि आप भी ऐसी ही गलतियां करते हैं तो आपको इन आदतों को तुरंत बदल चाहिए.
सीटबेल्ट का जरूर करें प्रयोग
गाड़ी ड्राइव करते समय कभी भी सीटबेल्ट पहनना न भूलें, हमेशा सीटबेल्ट पहनकर ही ड्राइविंग शुरू करें.
क्लच को न दबाए रखें
बहुत से लोग हमेशा गाड़ी के क्लच पर अपना पैर रखे रहते हैं. ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, इससे आपके क्लच पैड जल्दी खराब हो जाते हैं.
फ्यूल टैंक में को खाली न रखें
अपनी गाड़ी के फ्यूल टैंक में हमेशा एक-चौथाई से ज्यादा फ्यूल रखें. कभी भी बिल्कुल खाली न रखें इससे आपात स्थिति में आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
हार्ड ब्रेकिंग न करें
गाड़ी चलाते समय अचानक से ब्रेक को जोर से न लगाएं इससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है. इसलिए गाड़ी में ब्रेक का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए.
हैंड ब्रेक का करें सही इस्तेमाल
जब भी कहीं पर अपनी गाड़ी पार्क करें तो हैंड ब्रेक को जरूर लगाकर ही कार से बाहर निकलें. अक्सर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं, जो कि अच्छी बात नहीं है.
गियर लीवर पर न रखें हाथ
हमेशा गियर बदलने के बाद तुरंत गियर लीवर को छोड़ देना चाहिए. कभी भी लगातार गियर लीवर पर हाथ नहीं रखे रहना चाहिए.
नशे में न करें ड्राइविंग
कभी भी नशे में कार ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए, इससे आपके साथ साथ दूसरों की जान को भी खतरा होता है.
ओवरलोडिंग करने से बचें
गाड़ी में कभी भी क्षमता से अधिक लोगों को न बैठाएं. बेवजह ओवरलोडिंग करके अपनी कार के इंजन पर दबाव न डालें.
वॉर्निंग लाइट का रखें ध्यान
गाड़ी के डैशबोर्ड पर दी गई विभिन्न वॉर्निंग लाइट्स को बिल्कुल भी नजरंदाज न करें. वरना आपका बड़ा नुकसान हो सकता है.
इंजन चालू करके तुरंत ही एक्सीलिरेट करना
इंजन स्टार्ट करके बार बार एक्सीलेटर को न प्रेस करें. इससे आपकी गाड़ी के इंजन पर अनावश्यक दबाव पड़ता है. इस आदत को तुरंत छोड़ दें.
गलत साइड पर न करें ड्राइविंग
हमेशा सही साइड पर सही लेन में ही ड्राइविंग करनी चाहिए. इससे आपके दुर्घटना होने की संभावना काफी कम हो जाती है.
मोबाइल का न करें उपयोग
ड्राइविंग करते समय मोबाइल इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए दुर्घटना जैसी स्थिति से बचने के लिए ऐसा बिल्कुल भी न करें.
हाई बीम का करें सावधानी से इस्तेमाल
सामने से गाड़ी आते समय हाई बीम का प्रयोग न करें, इससे भयंकर दुर्घटना हो सकती है.
यह भी पढ़ें :-
Car Airbags Cost: भारत में एक एयरबैग की कीमत कितनी होती है? जिससे बढ़ जाती है कार की कॉस्टिंग
Car Seatbelt: पिछली सीट पर बैठे लोगों के लिए क्या है सीट बेल्ट का नियम, यहां पढ़े पूरी जानकारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)