Safe Driving On Highway: हाईवे पर ड्राइविंग के समय इन बातों का रखें खास ख्याल, वर्ना हो जाएगा नुकसान
Driving Tips: सड़क पर आपको सामने वाली गाड़ी से उचित दूरी बनाकर रखना चाहिए, जिससे सामने वाली गाड़ी में ब्रेक लगने पर आपको संभलने का मौका मिले और आप अपनी गाड़ी को सही समय से रोक सकें.
Driving Tips For Highway: गाड़ी चलाते समय हमेशा बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता होती है. खासकर यह तब और भी जरूरी हो जाता है, जब बात हाईवे पर गाड़ी चलाने को हो, क्योंकि खाली और अच्छी सड़कों को देखकर लोगों की हाई स्पीड ड्राइविंग करने की इच्छा होने लगती है और यही कई बार बड़े हादसों का कारण बन जाते हैं. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गाड़ी चलाते वक्त आपको किन बातों विशेष ध्यान रखना चाहिए.
बार बार स्पीड न बदलें
हाइवे पर जब भी गाड़ी चलाएं तो बार बार अपनी रफ्तार बदलने से बचें और अपने अनुसार एक समान गति से गाड़ी. जिससे गाड़ी हमेशा आपके नियंत्रण में रहे और आप किसी हादसे से भी खुद को सुरक्षित रखें.
बिना जरूरत न करें लेन चेंज
हाइवे पर बार-बार लेन बदलने से आपके साथ साथ दूसरे वाहनों को भी दुघर्टना का खतरा बन जाता है, इसलिए एक निश्चित लेन का चुनाव करें और जब तक बहुत जरुरी न हों तब तक लेन न बदलें.
अन्य गाड़ियों से बनाएं उचित दूरी
सिर्फ हाईवे ही नहीं हर तरह के सड़क पर आपको सामने वाली गाड़ी से उचित दूरी बनाकर रखना चाहिए, जिससे सामने वाली गाड़ी में ब्रेक लगने पर आपको संभलने का मौका मिले और आप अपनी गाड़ी को सही समय से रोक सकें.
ऐसे करें ओवरटेक
हाईवे या अन्य सड़क पर किसी गाड़ी को ओवरटेक करते समय यह जरूर आश्वस्त हों ले कि पीछे से तेज गति से कोई अन्य वाहन न आ रहा हो. क्योंकि ओवरटेकिंग के समय लोग अक्सर ये गलती करते हैं.
सही इंडिएक्टर का उपयोग करें
गाड़ी चलाते वक्त हमेशा सही समय पर सही इंडिकेटर का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे आपके आस पास के वाहनों को आपके इशारे को समझने का अवसर मिल सके.
साइड मिरर पर रखें ध्यान
वाहन चलाते हुए साइड मिरर और बैक मिरर पर भी लगातार नजर बनाए रखना चाहिए, इससे अन्य वाहनों के साथ हादसों से बचा जा सकता है.
ब्रेक लेना है जरुरी
हाइवे पर लंबी यात्रा के दौरान लगातार गाड़ी चलाने से बैठे बैठे शरीर थक जाता है जिससे झपकी लगने की संभावना बनी रहती है, इसलिए जब भी लंबी दूरी पर वाहन लेकर निकलें तो थोड़े थोड़े अंतराल पर ब्रेक लेते रहना चाहिए.