Safest Car in India: खरीदना चाहते हैं एक सुरक्षित कार, तो 15 लाख रुपये से कम कीमत वाले इन मॉडल्स पर कर सकते हैं विचार
Mahindra XUV700: कंपनी ने अपनी इस एसयूवी कार को साल 2021 में लॉन्च किया था और तभी से यह गाड़ी भारी डिमांड में बनी हुई है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 13.18 लाख रुपये है.
Safest Cars Under 15 Lakhs: यदि आप एक सुरक्षित कार खरीदना चाहते हैं, और आपका बजट 15 लाख रुपये से कम का है तो हम आज आपको बताने वाले हैं भारतीय बाजार में मौजूद कुछ बेहद सुरक्षित कारों के बारे में, जिन्हें ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग अंक प्राप्त है. तो चलिए देखते हैं इन कारों की पूरी लिस्ट.
टाटा पंच (Tata Punch)
टाटा ने अपनी इस कार को पिछ्ले साल लॉन्च किया था. यह कार देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. अपनी सुरक्षा खूबियों के कारण ही लॉन्च होने के बाद कुछ समय में ही इस कार की 1 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. इस कार को वयस्कों के लिए 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग और बच्चों के लिए 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग क्रैश टेस्ट के आधार पर ग्लोबल NCAP ने दिया है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.65 लाख रुपये है.
महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300)
इस कार को महिंद्रा ने साल 2019 में लॉन्च किया था. सुरक्षा रेटिंग और ढेर सारे फीचर्स के कारण इस कार की खूब बिक्री होती है. इस कार की लंबाई लगभग 4 मीटर है, लेकिन ज्यादा फीचर्स होने के कारण इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा है. सुरक्षा की दृष्टि से इस कार को ग्लोबल NCAP से एडल्ट सेफ्टी के लिए 5 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 3 स्टार रेटिंग प्राप्त है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है.
महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV700)
कंपनी ने अपनी इस एसयूवी कार को साल 2021 में लॉन्च किया था और तभी से यह गाड़ी भारी डिमांड में बनी हुई है. इस एसयूवी में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. साथ ही इसके टॉप मॉडल AX7 में फोर व्हील ड्राइव का भी विकल्प मिलता है. इस एसयूवी को ग्लोबल एनसीएपी से एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग और बच्चों की सेफ्टी के लिए 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग अंक प्राप्त है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 13.18 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :-