Best Safety Rating Car: अगर आप कोई नई कार खरीदना चाह रहे हैं तो जाहिर है कि बाजार में आपके लिए अलग-अलग खूबियों और अलग-अलग डिजाइन वाले बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं. लेकिन, जब कोई नई कार खरीदनी होती है तो सिर्फ कार का डिजाइन ही नहीं देखा जाता बल्कि उसके फीचर्स भी देखे जाते हैं और इन फीचर्स में एक बहुत अहम फीचर सेफ्टी का भी होता है. बाजार में कई गाड़ियां हैं, जिन्हें ग्लोबल NCAP यानी न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम से अच्छी सेफ्टी रेटिंग मिली है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ अच्छी सेफ्टी रेटिंग वाली कारों की जानकारी लेकर आए हैं.


टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और टाटा पंच (Tata Punch)
ग्लोबल NCAP ने टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) को सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग दी है. इसकी कीमत 7.28 लाख रुपये से 13.2 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है. यह भारत की सबसे पहली कार है, जिसे 5 स्टार रेटिंग दी गई थी. इसके अलावा टाटा पंच को भी सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग दी गई है. कार को 17 में से 16.45 प्वाइंट मिले हैं. इसका कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.39 लाख रुपये तक जाती है.


टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) और टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV)
टाटा अल्ट्रोज कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है. इसे ग्लोबल NCAP की ओर से सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग दी गई है. कार की कीमत 5.89 लाख रुपये से शुरू होकर 9.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. इसमें सेफ्टी के लिए दो एयरबैग भी लगे हैं. वहीं, टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसमें भी दो एयरबैग लगे हैं. इसकी शुरुआती कीमत 11,99,000 रुपये है.


महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) और महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300)
महिंद्रा एक्सयूवी700 को ग्लोबल एनसीएपी ने क्रैश टेस्टिंग में 5 स्टार रेटिंग दी है यानी यह एसयूवी भी भारत की सबसे सुरक्षित कार में से एक है. इसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी300 भी ऐसी कार है, जिसे NCAP ने 5 स्टार रेटिंग दी है. इसकी कीमत 7.96 लाख रुपये से 13.46 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है.



यह भी पढ़ें-
Long Range Electric SUV: बेहतरीन ड्राइविंग रेंज वाली 5 इलेक्ट्रिक SUV, आपके लिए हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन!
Electric Vehicles Future: लोग आसानी से अपना रहे इलेक्ट्रिक वाहन, क्या Electric Vehicles पर भरोसा करें या नहीं?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI