Safety Features in Cars: देश में कारों की संख्या में तेज़ी से बढ़त्तरी हो रही है. उसी हिसाब से दुर्घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी होना लाजमी है. इसलिए अगर आप एक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं या प्लान बना चुके हैं, तो आप एक बार इन कारों पर भी नजर डाल सकते हैं. जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. ताकि सुरक्षा के लिहाज से आप एक बेहतर कार का चुनाव कर सकें.
किआ कैरेंस
इस 7-सीटर कार के सभी वैरिएंट्स में छह एयरबैग मौजूद हैं. इसके अलावा इस कार में एबीएस (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, डाउन ब्रेक कंट्रोल, बीएएस, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, ऑल डिस्क ब्रेक, टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रियर पार्किंग सेंसर भी उपलब्ध है. इस कार की कीमत 9.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.
किआ सेल्टोस
किआ की ही दूसरी कार सेल्टोसमें भी छह एयरबैग दिए गए हैं. इसके अलावा, इस एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, बीए, हिल असिस्ट कंट्रोल, हाइलाइन टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. साथ ही इस कार में हाई स्ट्रैंथ स्टील का प्रयोग किया गया है. इस कार की शुरुआती कीमत 10.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.
हुंडई आई20
हुंडई की इस कार के टॉप मॉडल में भी छह एयरबैग का विकल्प उपलब्ध है. इस कार के Asta (O) ट्रिम वेरिएंट में छह एयरबैग, टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), पडल लैंप, एबीएस (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक सिस्टम (EBD), ईएससी, हिल असिस्टेंट सिस्टम, पार्किंग असिस्ट, आपातकालीन स्टॉप सिग्नल, सेंट्रल लॉक, आइसोफिक्स सीट जैसे सबसे ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 9.58 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
हुंडई वेन्यू
हुंडई की ही दूसरी सबकॉम्पैक्ट SUV वेन्यू कार के टॉप मॉडल में भी आपको छह एयरबैग दिए जाते हैं. ये कार डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन में उपलब्ध है. इस में कंपनी SX (O) ट्रिम में छह एयरबैग विकल्प के साथ डीसीटी और आईएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 11.92 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
हुंडई वर्ना
इस मिडसाइज सेडान कार वर्ना के SX (O) और SX(O) Turbo ट्रिम वेरिएंट में 6 एयरबैग्स मौजूद है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इस कार की कीमत 13.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
यह भी पढ़ें-
Car Under 4 Lakh: जेब का बजट कम है तो इन कारों पर कर सकते हैं विचार, माइलेज भी है शानदार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI