Saif Ali Khan's Car collection: सैफ अली खान के काफिले में शामिल हुई एक और लग्जरी कार, इसमें सब कुछ है लग्जरी
सैफ अली खान की इस नई कार की कीमत भी कम लग्जरी नहीं है. इस मर्सिडीज एस क्लास कार की कीमत 2.15 करोड़ से भी ज्यादा है. इस कार में सबसे आधुनिक टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स का प्रयोग किया गया है.
Car Collection of Saif Ali Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान ने एक और नई लग्जरी कार को अपने कार कलेक्शन में शामिल किया है. यह मर्सिडीज की सबसे प्रीमियम मानी जाने वाली मर्सिडीज एस कार है. मर्सिडीज कारों में लेटेस्ट और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है साथ ही साथ ये प्रीमियम कार सुरक्षा के मामले में बेहद ही खास होतीं हैं. आइये आपको इस कार की खासियत और कीमत के बारे में बताते हैं.
सेफ्टी फीचर्स की है भरमार
मर्सिडीज एस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इस कार में 10 एयरबैग मौजूद हैं, जिसमें पीछे बैठने वाले के यात्रियों के लिए फ्रंट और सेंटर एयरबैग शामिल हैं. वहीं कार में एक्टिव मोड में स्टीयरिंग असिस्ट, एक्टिव लेन-कीपिंग असिस्ट, एक्टिव लेन चेंजिंग असिस्ट, ट्रैफिक साइन असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट एग्जिट वार्निंग फंक्शन और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर से लैस है. इसके अलावा इस नई एस-क्लास में प्री-सेफ इंपल्स साइड फंक्शन जो साइड-इफेक्ट की पहचान करने के लिए रडार का उपयोग करता है और सेडान को ऊपर उठाता है, भी मौजूद है.
इंजन, पॉवर और स्पीड
Mercedes-Benz S-Class S450 4MATIC वैरिएंट 3.0-L इन-लाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 362 bhp की मैक्सिमम पावर और 500 Nm का पीक-टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसका दूसरा S400d 4MATIC वैरिएंट 3.0-L 6-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 325 bhp की मैक्सिमम पावर और 700 Nm का पीक-टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों पावरप्लांट को 4MATIC ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD/4WD) सिस्टम के साथ 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) से जोड़ा गया है. कंपनी के दावे के अनुसार नई S450 मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास 5.1 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. वहीं नई S400d केवल 5.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ने की छमता रखती है.
कीमत:
सैफ अली खान की इस नई कार की कीमत भी कम लग्जरी नहीं है. इस मर्सिडीज एस क्लास कार की कीमत 2.15 करोड़ से भी ज्यादा है. इस कार में सबसे आधुनिक टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स का प्रयोग किया गया है.
यह भी पढ़ें:-