Tata & Maruti Car Sale Report of July 2022: टाटा मोटर्स (Tata Motors) देश में बहुत तेज रफ्तार से दौड़ रही है. कंपनी ने पिछले महीने जुलाई में 87,790 यूनिट्स कारों को बेचा है. जो कि पिछले वर्ष के इसी माह के मुकाबले 51.12 प्रतिशत अधिक है. घरेलू मार्केट में कंपनी की कुल सेल्स 81,790 यूनिट है, जबकि पिछले वर्ष इसी दौरान यह आंकड़ा 54,119 यूनिट का था.


मारुति की है धीमी रफ्तार


मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों बिक्री की गति लगातार सुस्त दिखाई पड़ रही है. कंपनी ने पिछले महीने जुलाई में करीब 1,75,916 पैसेंजर व्हीकल की बिक्री की है. जो कि Tata की तुलना में कारीब दोगुना है. लेकिन पिछले एक वर्ष की सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें  तो टाटा मोटर्स की कार सेल्स की गति 51.12 परसेंट है, जबकि इसी दौरान मारुति की बिक्री की गति केवल 6.82 प्रतिशत ही है. 


इतनी हुई मारुति की कारों की सेल 


मारुति सुजुकी की Alto और S-Presso की जुलाई में कुल 20,333 यूनिट की सेल हुई है. इसी दौरान कॉम्पैक्ट हैचबैच कैटेगरी में Dzire, Ignis, Baleno, Tour S, Wagon R, Celerio और Swift की कुल 84,818 यूनिट्स की बिक्री हुई और Ciaz की 1,379 यूनिट के सेल हुई. मारुति की एसयूवी कारों में Brezza, 6, Ertiga, XL6 की कुल 23,272 कार यूनिट्स बेची गई. मारुति की Eeco की जुलाई में कुल 13,048 यूनिट की बिक्री हुई है. मारुति सुजुकी ने पिछले महीने सभी कारों को मिलाकर भारत में कुल 142,850 यूनिट्स पैसेंजर व्हीकल को बेचा है.


टाटा मोटर्स की सेल 


जुलाई 2022 में टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा 5293 सीएनजी कारों की बिक्री हुई है. इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी केवल एसयूवी की ही रही, जो कि जुलाई 2021 की तुलना में 105 परसेंट अधिक है. कंपनी ने जुलाई 2022 में पंच (Tata Punch) की सबसे ज्यादा 11,007 यूनिट्स को बेचा. कम्पनी की ईवी की जुलाई में बिक्री की सबसे  ज्यादा सेल 4,022 यूनिट की हुई. इस दौरान 
टाटा टिगोर (Tata Tigor) की कुल यूनिट सेल 5433 इकाइयां रही.


यह भी पढ़ें :-


Top Selling 7 Seater Cars: मारूति अर्टिगा बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार, Innova-Bolero सब रह गयी पीछे


Upcoming Royal Enfield Bike: 5 अगस्त को शोकेश होगी रॉयल एनफील्ड हंटर 350, जानें कीमत और अन्य सभी डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI