Mahindra Scorpio Classic variant explained: ऑटोमेकर कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी नई एसयूवी स्कॉर्पियो क्लासिक के दामों की घोषणा कर दी है. कंपनी ने इस एसयूवी को S और S11 जैसे दो वैरिएंट्स में बेचेगी. जिसमें S वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए और S11 की एक्स शोरूम कीमत कीमत 15.49 लाख रुपए है. गौरतलब है कि कम्पनी ने इसे इंट्रोडक्टरी कीमत कहा है, जिसका अर्थ है कि इसे कुछ समय बाद बढ़ाया जा सकता है. इस नई स्कार्पियो में लुक के साथ ही इंजन और फीचर्स में भी बहुत बदलाव देखने को मिलते है. अब आपके मन में भी ये सवाल जरूर होगा कि आखिर इन दोनों में से कौन सा वैरिएंट खरीदना चाहिए, लेकिन यह तय करने के पहले एक बात जान लें कि इन दोनों ही वैरिएंट के बीच 3.50 लाख रुपए का बड़ा फर्क है. 


दोनों वेरिएंट में क्या है फर्क?


महिंद्रा क्लासिक एस वेरिएंट में फीचर्स की बात करें तो इसमें बोनट स्कूप, सेकेंड रो में एसी वेंट, एलईडी टेल लैंप, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, 17 इंच स्टील व्हील, डुअल एयरबैग्स, डुअल टोन इंटीरियर, हाइड्रोलिक असिस्टेड बोनट, इंटेलीपार्क और माइक्रो हाइब्रिड टेक दिया गया है. वहीं S11 वेरिएंट में फीचर्स के तौर पर कुछ अतिरिक्त फीचर्स को शामिल किया गया है जिसमें डीआरएल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, क्रूज कंट्रोल,ऑटो एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, रियर वाइपर, साइड फुटस्टेप, डुअल टोन क्लैडिंग, एलईडी आईब्रो, स्पॉइलर जैसे फीचर्स मिलते हैं.


कौन सी खरीदना होगा बेहतर


अगर बात करें दोनों वैरिएंट में मौजूद फीचर्स के कंपेरिजन की, तो स्कॉर्पियो क्लासिक के S वेरिएंट में आम ज़रूरत की हिसाब से लगभग सारे फीचर्स उपलब्ध हैं. इन दोनों में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अलॉय व्हील ही एक बड़ा फर्क नजर आता है. इसलिए यदि आप 13-14 लाख रुपए खर्च करना चाहते हैं तो आप S वेरिएंट को चुन सकते हैं और यदि आप थोड़े प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं तो S11 को चुन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको 17-18 लाख रुपए खर्च करने होंगे.


यह भी पढ़ें :-


Tata Tiago XT Rhythm: टाटा ने नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया टिगोर का नया वेरिएंट, मात्र 6.45 लाख रुपए है कीमत 


जारी हुआ Kia Sonet X Line का टीजर, जानें इस अपकमिंग कार में क्या कुछ होगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI