पानी और जमीन दोनों जगह चलती है ये कार, जानिए क्या है इसकी खासियत और कितनी है कीमत
Sea Lion Amphibious Car जमीन पर 180 मील प्रति घंटा और और पानी पर 60 मील प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है.
Sea Lion Amphibious Car: आपके दिल में भी ऐसा ख्याल शायद कभी आया होगा कि काश आप अपनी कार को सड़क पर चलाने के साथ-साथ पानी में भी चला सकते. तो आपकी इस ख्वाहिश को सी लायन की एम्फीबियस कार पूरा कर सकती है. जी हां शी लायन दुनिया की सबसे तीव्र गति से चलने वाली एम्फीबियस कार है. यह कार सड़क के साथ ही पानी में भी तेज गति से दौड़ने में सक्षम है. इस कार में 13B रोटरी इंजन लगाया गया है जो पानी में इस कार को 60 मील प्रति घंटा (99 किमी/ घंटा) और जमीन पर 180 मील प्रति घंटा (290किमी/घंटा) की रफ्तार से दौड़ा सकती है. इस कार को बनाने के लिए 6 साल लंबा समय लगा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहुत ही अलग और शानदार दिखने वाली इस कार को बनाने के लिए सीएनसी माइल्ड पीसेस और टीआईजी वेल्डेड 5052 हाई क्वालिटी एल्यूमीनियम का प्रयोग किया गया है. कीमत की बात करें तो इस कार के मालिक बनने के लिए आपको 2,59,500 डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपए) खर्च करने पड़ेंगे.
कैसे बनी है यह कार?
इस कार का निर्माण एम. विट (M.Witt) द्वारा किया गया है. कार में सीएनसी माइल्ड टुकड़ों का प्रयोग किया गया है इस कार में एक मोनोकॉक जोड़ा गया है और सामने और की ओर फेंडर के साथ रिट्रेक्टेबल साइड पॉड्स दिया गया है.
कैसे होगी उपलब्ध?
2006 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के शुरुआती वर्जन में यह कार की जमीन पर 125 मील प्रति घंटा और और पानी पर 45 मील प्रति घंटा की गति से चल सकती थी, मगर अब इसकी गति में बहुत बढ़ा दी गयी है. फिलहाल इस कार को ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता है.