Seat Belt Rules: एक ऐसा भी देश है जहां सीटबेल्ट पहनने पर लगता है जुर्माना, जानिए वजह
Seat Belt Wear Rules in Astonishia: स्टोनेशिया के कई अन्य नियम भी बाकी देशों से भिन्न हैं. इस देश में सूर्यास्त के बाद बर्फ जमी हुई रोड पर गाड़ी चलाने पर पाबंदी है.
![Seat Belt Rules: एक ऐसा भी देश है जहां सीटबेल्ट पहनने पर लगता है जुर्माना, जानिए वजह Seat Belt Rules: Astonishia you should be pay fine for wearing Seat Belt Seat Belt Rules: एक ऐसा भी देश है जहां सीटबेल्ट पहनने पर लगता है जुर्माना, जानिए वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/d4a47720477457f8405f43229932f8fb1660460114940456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Challan For Wearing Seat Belt: दुनिया में के सभी देशों में यातायात के नियम बनाए गए हैं जिसका पालन करना हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है. इन नियमों के उल्लंघन करने पर अलग अलग नियमों के अनुसार जुर्माने का भी प्रावधान है. ऐसा ही एक नियम सीट बेल्ट को लिए भी है जो आपकी सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है और यातायात के नियमों के अनुसार गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है.
यदि कोई व्यक्ति बिना सीट बेल्ट पहने हुए गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसका चालान काट कर जुर्माना भी वसूला जाता है. दुनिया के लगभग सभी देशों में ऐसा ही नियम है, लेकिन आपको इस बात पर यकीन करना मुश्किल होगा कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां सीटबेल्ट पहनने पर भी आपको जुर्माना देना पड़ेगा. जी हां! वहां ड्राइव करते समय सीट बेल्ट पहनने पर सख्त मनाही है.
सीट बेल्ट पर जुर्माना लगाने वाला देश कौन-सा है?
यूरोप में एस्टोनेशिया नाम के एक देश में एक विशेष सड़क पर गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट पहनने पर मनाही है क्योंकि इस सड़क पर अक्सर बर्फ गिरती रहती है और यहां ड्राइव करते समय कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है जब ड्राइवर को गाड़ी छोड़कर तुरंत बाहर निकलना पड़ता है और सीट बेल्ट पहनने पर गाड़ी से बाहर आने में देरी हो सकती है इसलिए वाहन चालकों को सीटबेल्ट लगाने की अनुमति नहीं है. बाल्टिक सागर के पार यह सड़क हिइमाआ द्वीप के करीब है.
अन्य नियम हैं अलग
इस नियम के अतिरिक्त एस्टोनेशिया के कई अन्य नियम भी बाकी देशों से भिन्न हैं. इस देश में सूर्यास्त के बाद बर्फ जमी हुई रोड पर गाड़ी चलाने पर पाबंदी है. साथ ही 2.5 टन से अधिक वजन वाले वाहनों के साथ भी इन सड़कों पर ड्राइव नहीं किया जा सकता है. यहां ड्राइविंग के लिए 25 से 40 किमी/घंटा की गति निर्धारित है.
यह भी पढ़ें :-
Wagon R, Celerio और Santro में कौन सी CNG कार खरीदें, कंफ्यूज है तो देखें कौन सी है आपके लिए बेस्ट
Jhunjhunwala Car Collection: महंगी कारों के बेहद शौकीन थे राकेश झुनझुनवाला, यहां देखें कार कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)