Second Hand Car Buying Tips: अगर आपके पास नई कार खरीदने का बजट नहीं है और आप सेकेंड हैंड कार खरीदने का मूड बना रहे हैं, तो आपको उसके बारे में सोच सोचकर बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आज आपको बताने जा रहे हैं ऐसे तरीकों के बारे में, जिससे आपको एक बढ़िया सेकेंड हैंड कार कम दाम में मिल जाएगी. आइए जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स के बारे में, जिससे सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदते समय हमारा कभी नुकसान न हो.
जरूर चेक करें फाइनेंस पॉलिसी
आप जब भी सेकेंड हैंड कार खरीदने जाएं तो सबसे पहले उस गाड़ी के डॉक्यूमेंट चेक करें, जैसे कि फाइनेंस पॉलिसी. कार के इंश्योरेंस प्राइस पर विशेष ध्यान दें. इस तरह आप कीमतों में मोलभाव कर सकते हैं. इसके अलावा एक्सीडेंट या किसी दूसरे कारण से रिपेयर और मेंटेनेंस पर हुए खर्च के बारे में अधिक जानने के लिए पिछले दो से तीन सालों में नो क्लेम बोनस को ट्रैक करें.
टेस्ट ड्राइव में जल्दबाजी नहीं
जब भी आप सेकेंड हैंड कार खरीदने जाएं तो आप टेस्ट ड्राइव में बहुत जल्दबाजी में न करें. कार की सही स्थिति जानने के लिए कार को कम से कम 20 किलोमीटर तक चलाएं. इस दौरान यह ध्यान दें कि तेल या तार जलने की कोई स्मेल नहीं आनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
कार का धुआं जांचें
पुरानी कार खरीदते समय उसकी फिटनेस टेस्ट जरूर करें. कार के साइलेंसर से निकलने वाले धुएं के कलर पर ध्यान दें, यदि धुएं का कलर नीला या बहुत काला है, तो यह इंजन में खराबी के कारण हो सकता है. साथ ही इंजन में ऑयल लीकेज से जुड़ी समस्या भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
कार की आवाज पर ध्यान दें
कार स्टार्ट करें और इसे न्यूट्रल गियर पर छोड़ दें. उसके बाद, अंदर बैठें और केबिन में आवाज और वाइब्रेशन पर ध्यान दें. फिर विंडो खोलें और एक्सीलरेटर को कम करते हुए और अधिक करते हुए आवाज को ध्यान से सुनें. अगर आपको किसी भी तरह का एक्स्ट्रा वाइब्रेशन महसूस होता है, तो सावधान हो जाएं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI