Used Sedan Cars: कम कीमत में खरीदनी है लंबी कार? यहां बिक रही हैं कई गाड़ियां, देखें लिस्ट
Used Cars: अगर आपको लंबी कारें पसंद हैं और अपने लिए कोई लंबी कार ही खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की परेशानी है, तो आज हम आपके लिए कुछ पुरानी सेडान कारों की जानकारी लेकर आए हैं.
Second Hand Sedan Cars: अगर आपको लंबी कारें पसंद हैं और अपने लिए कोई लंबी कार ही खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की परेशानी है, तो आज हम आपके लिए कुछ पुरानी सेडान कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जो बिक्री के लिए मौजूद हैं. इन कारों को हमने महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर देखा है. बता दें कि महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती है. वेबसाइट पर 26 जनवरी की सुबह दिखी कुछ कारों की हमने एक लिस्ट तैयार की है.
2017 MARUTI SUZUKI CIAZ ZDI PLUS SHVS RS कार के लिए वेबसाइट पर 7.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 68000 किलोमीटर चली हुई है. कार फर्स्ट ओनर है. इसमें डीजल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. यह सफेद रंग की कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
2017 MARUTI SUZUKI CIAZ ZDI PLUS SHVS कार के लिए वेबसाइट पर 6.25 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 67245 किलोमीटर चली हुई है. हालांकि, कार सेकेंड ओनर है. इसमें डीजल इंजन है लेकिन इसके ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की गई है. यह सफेद रंग की कार बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है.
2017 HONDA CITY 1.5 V MT कार के लिए वेबसाइट पर 8.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 15000 किलोमीटर चली हुई है. कार फर्स्ट ओनर है. हालांकि, ये डीजल इंजन की कार है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. ब्राउन कलर की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
2016 VOLKSWAGEN VENTO HIGHLINE 1.6 PETROL के लिए 6.95 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह कार कुल 42614 किलोमीटर चली हुई है. कार फर्स्ट ओनर है. इसमें डीजल इंजन है लेकिन इसके ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की गई है. ग्रे कलर की यह कार बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.