अगर आपका बजट नई कार खरीदने का नहीं है लेकिन आप चाहते हैं कि कोई ऐसी कार खरीदी जाए, जिसके साथ वारंटी भी मिले, तो आपको बता दें कि बाजार में ऐसी पुरानी कारें भी मौजूद हैं. आज हम आपको कुछ कारों की जानकारी देने वाले हैं, जिनपर पुरानी होने के बावजूद भी आपको वारंटी मिल रही है, साथ ही तीन सर्विस भी फ्री मिल रही हैं. हमें यह कारें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर मिली हैं. हमने इन्हें 19 मार्च को देखा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
Swift ZXI के लिए 8 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 5920 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार पेट्रोल इंजन की है. कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए गोवा में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी गोवा का ही है. कार 2021 मॉडल की है.
Swift VXI के लिए 7.2 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 25817 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार पेट्रोल इंजन की है. कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. लाल रंग की यह कार बिक्री के लिए बेंगलुरु में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी बेंगलुरु का ही है. कार 2021 मॉडल की है.
Dzire VXI के लिए 7.65 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 14743 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार पेट्रोल इंजन की है. कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. सिल्वर कलर की यह कार बिक्री के लिए हैदराबाद में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी हैदराबाद का ही है. कार 2021 मॉडल की है.
Wagon R LXI (O) के लिए 6.30 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 9420 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार में सीएनजी किट लगी है. कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए पालनपुर में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी पालनपुर का ही है. कार 2021 मॉडल की है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI