Should Buy Used Car Or Not: भारत में कारों का एक बहुत बड़ा बाजार है. बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियां भी भारतीय कार बाजार की तरफ देख रही हैं. हर साल तमाम नई कारें लॉन्च होती हैं और लोग बड़ी संख्या में कार खरीद रहे. मौजूदा समय में तमाम नई कारें ऐसी हैं, जिन्हें खरीदने पर ग्राहकों को डिलीवरी के लिए कई-कई महीने, यहां तक की एक-एक साल तक का भी इंतजार करना पड़ रहा है. भारत में सिर्फ नई कारों का व्यापार ही नहीं बल्कि पुरानी कारों का व्यापार भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. बड़ी संख्या में लोग पुरानी कारें खरीद और बेच रहे हैं. ऐसे में कुछ लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि उन्हें पुरानी कार खरीदनी चाहिए या नहीं. तो आज हम इसी के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं. हम आपको पुरानी कार खरीदने के फायदे और नुकसान, दोनों के बारे में बताएंगे.


पुरानी कार खरीदने के फायदे
पुरानी कार खरीदने के अगर फायदों के बात करें तो सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि कम कीमत में आपकी कार खरीदने की जरूरत या शौक पूरा हो जाता है. क्योंकि, किसी भी व्यक्ति के लिए कार खरीदना शायद घर खरीदने के अलावा दूसरी सबसे बड़ी खरीदारी होती होगी, जो वह अपने जीवन में करता है.


पुरानी कार खरीदने पर आप ईएमआई के बोझ के नीचे दबने से भी बच सकते हैं. मान लीजिए किसी नई कार की कीमत 10 लाख रुपये है और आपके पास तीन से चार लाख रुपये हैं. ऐसे में नई कार के लिए आपको बाकी रकम लोन के रूप में लेनी होगी लेकिन अगर आप पुरानी कार (उतनी कीमत में, जितने आपके पास पैसे हैं) खरीदते हैं, तो ऐसा करके आप लोन से बचा जा सकता है.


पुरानी कार खरीदने के नुकसान
पुरानी कार का सबसे बड़ा नुकसान है कि इसके मेंटेनेंस में काफी ज्यादा खर्च आता है क्योंकि कार के जैसे-जैसे पार्ट्स पुराने होते जाते हैं वैसे-वैसे उन्हें बदलवाने की जरूरत भी पड़ती रहती है. और, जब आप पार्ट्स बदलवाते हैं तो आपको अच्छा पैसा खर्च करना पड़ता है.


इसके अलावा अगर कार का पहले से मेंटेनेंस बहुत अच्छा नहीं रखा गया होगा तो आप माइलेज कम होने की समस्या का भी सामना कर सकते हैं. ऐसे में आपको इंधन की खपत का ज्यादा खर्च भी उठाना पड़ सकता है.


इसके अलावा पुरानी कार के साथ एक खतरा भी जुड़ा हुआ होता है कि कहीं कार बेचने वाला व्यक्ति आपको ठग तो नहीं रहा है. हालांकि, इस खतरे से बचा जा सकता है. आप जब कोई पुरानी कार खरीदें तो उसके पेपर्स और सर्विस रिकॉर्ड अच्छे तरीके से चेक कर लें.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI