सस्ती सेडान कारें तलाश रहे हैं? यहां बिक रही हैं होंडा सिटी से लेकर हुंडई वरना तक कई गाड़ियां
सेडान कारों का अपना एक अलग क्रेज है. बाहर बाजार में आपको ऐसे तमाम लोग मिल जाएंगे, जो सिर्फ और सिर्फ सेडान कार ही खरीदना पसंद करते हैं.
सेडान कारों का अपना एक अलग क्रेज है. बाहर बाजार में आपको ऐसे तमाम लोग मिल जाएंगे, जो सिर्फ और सिर्फ सेडान कार ही खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं और अपने लिए कोई पुरानी सेडान कार तलाश रहे हैं तो जो जानकारी हम लाए हैं, यह आपके काफी काम की हो सकती है. दरअसल, हम आपके लिए कुछ पुरानी सेडान कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इन कारों में होंडा सिटी, हुंडई वरना, होंडा अमेज और मारुति सुजुकी सियाज शामिल है. यह कारें हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 24 मार्च को देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
2018 MARUTI SUZUKI CIAZ ALPHA 1.4 MT के लिए 7.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 63543 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है और मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार सिल्वर कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.7 रेटिंग दी गई है.
2018 HYUNDAI VERNA 1.6 VTVT SX के लिए 9.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 43164 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की गई है. कार ब्राउन कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.5 रेटिंग दी गई है.
2015 HONDA CITY VX MT PETROL के लिए 7.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 70334 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है और मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए गाजियाबाद में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.4 रेटिंग दी गई है.
2015 HONDA AMAZE 1.2 SMT I VTEC के लिए 5.1 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 40448 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है और मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार सिल्वर कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.5 रेटिंग दी गई है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए