Used Cars: ऑडी कार में बैठने, उसे चलाने और उसका मालिक बनने की बहुत से लोगों की ख्वाहिश होती है. लेकिन इनकी कीमत बहुत ज्यादा होने के कारण कई लोगों की यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती है. अगर आप भी रखते हैं ऐसी ही ख्वाहिश तो हम आज आपको ऐसी ऑडी कार्स की जानकारी देने वाले हैं जिन्हें आप बहुत कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं, इनकी कीमत मात्र 13 लाख रुपयों से शुरू होती है, हालांकि यह सभी कारें पुरानी हैं. इन्हें 25 जुलाई को Cars 24 की वेबसाइट पर देखा गया है.


2014 Audi A3 35 TDI PREMIUM


यह एक सेकेंड ऑनर कार है जो कुल 91,557 किलोमीटर चली है. इस ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार को 13,11,499 रुपये में बेचा जा रहा है. यह एक डीजल इंजन वाली कार है. इसमें जुलाई 2023 तक वैलिड थर्ड पार्टी इंश्योरेंस मिलेगा. यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.


2015 Audi Q3 35 TDI Quattro


यह भी एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार है जो है कुल 51,987 किलोमीटर चली है. इसकी कीमत 15,50,799 रुपये रखी गई है. इस ऑडी कार में एक डीजल इंजन मिलता है और यह फर्स्ट ओनर कार है. इसमें भी जुलाई 2023 तक वैलिड थर्ड पार्टी इंश्योरेंस मिलेगा. 


2015 Audi Q3 35 TDI Quattro


यह एक थर्ड ओनर कार है जिसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला डीजल इंजन मिलता है. इस कार को 14,63,399 रुपये की डिमांड के साथ लिस्ट किया गया है. यह कार 69,463 किलोमीटर चल चुकी है हुई है. साथ ही इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अगले वर्ष जुलाई माह तक वैध है. यह कार भी दिल्ली में उपलब्ध है.


2014 Audi A3 2.0 TDI


यह प्रीमियम ऑटोमैटिक कार अभी तक 51,934 किलोमीटर चल चुकी है. यह एक फर्स्ट ओनर कार है. यह एक डीजल इंजन कार है. यह वेबसाइट पर 12,61,499 रुपये की प्राइस पर लिस्ट की गई है. इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अगले साल जुलाई तक वैलिड है. यह भी दिल्ली में उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें :-


Off Roading Bikes: रास्ते चट्टानी हों या कीचड़ भरे, सब जगह आराम से चलती हैं ये बाइक्स, कीमत भी बहुत कम


Utility Vehicles Sales: 2022 में इन SUVs की रही भारी डिमांड, Tata Nexon ने सबको पछाड़ा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI