5.95 लाख रुपये में मिल रही है महिंद्रा थार, कम कीमत में बिक रही हैं और भी कई SUV
कार बाजार में एसयूवी सेगमेंट की फैन फॉलोइंग एकदम अलग है. बहुत से ऐसे लोग हैं, जो सिर्फ एसयूवी कार खरीदना ही पसंद करते हैं.
कार बाजार में एसयूवी सेगमेंट की फैन फॉलोइंग एकदम अलग है. बहुत से ऐसे लोग हैं, जो सिर्फ एसयूवी कार खरीदना ही पसंद करते हैं क्योंकि एसयूवी कारें काफी ऊंची होती हैं और उनका रोड प्रेसेंस काफी दमदार होता है. ऐसे में अगर आप भी कोई एसयूवी कार खरीदना चाह रहे हैं लेकिन इसके लिए ज्यादा पैसा खर्च करने से बच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ पुरानी एसयूवी कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. यह कारें हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 16 अप्रैल को देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
2015 MAHINDRA THAR CRDE 4X4 AC के लिए 5.95 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 52795 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार का रंग लाल है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.4 रेटिंग दी गई है.
2015 MARUTI SUZUKI S CROSS 1.3 ALPHA के लिए 5.9 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 45562 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसके ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की गई है. कार ब्राउन कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.3 रेटिंग दी गई है.
2015 MAHINDRA SCORPIO S4 PLUS के लिए 7.9 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 64259 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार सिल्वर कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे भी 10 में से 7.3 रेटिंग दी गई है.
2015 RENAULT DUSTER 85 PS RXL के लिए 4.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 69820 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार सफेद रंग की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.4 रेटिंग दी गई है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: किआ ला रही है थ्री-रो वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानिए कब और सबसे पहले कहां होगी लॉन्च
यह भी पढ़ें: बच्चों और बड़ों के लिए ये हैं 5 स्टार सेफ्टी के साथ आने वाली देसी गाड़ियां, देखिए पूरी लिस्ट