Second Hand Cars Sale: अगर आप एक सेकेंड हैंड कार (Used Cars) खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 1 लाख रुपये से कम है, तो हम लेकर आए हैं आपके लिए एक काम की खबर. मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने True Value (ट्रू वैल्यू) पर एक बाइक से भी कम दाम पर यूज्ड Maruti Suzuki Wagon R और Maruti Suzuki Alto की बिक्री कर रही है. आइए देखते हैं इन कारों को कैसे खरीदा जा सकता है.


True Value क्या है?


यह कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का एक यूज्ड कार (पुरानी सेकेंड हैंड कार) प्लेटफार्म है. यहां मारूति की ही सर्टिफाइड पुरानी कारें बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध होती हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आप पुरानी मारुती कारें खरीद और बेच सकते हैं. यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से मौजूद है.


महज 60,000 रुपये में मिल रहा Alto LXI 


मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू प्लेटफॉर्म पर हमें जो सबसे किफायती कार देखने को मिली, वो है ऑल्टो. यह 2014 का Alto LXI वेरिएंट है. पेट्रोल इंजन वाली यह कार 82,771 किलोमीटर चल चुकी है. True Value online पर इसका दाम 60,000 रुपए बताया गया है. ध्यान रहे, यह सर्टिफाइड मॉडल कार नहीं है. अतः इसे खरीदने से पहले आपको सारी जानकारी को बारीकी से अच्छी तरह जांच लेना चाहिए. यदि आप इस प्लेटफॉर्म पर इसी कार का सर्टिफाइड मॉडल लेना चाहते हैं तो यहां पर आपको 2014 का पेट्रोल STD वेरिएंट सिर्फ 130,000 में मिल जाएगा.


सर्टिफाइड कार का अर्थ है कि पुरानी कारों को मारुति ट्रू वैल्यू पर खुद कंपनी की तरफ से टेस्ट करती है. और यदि कार में कोई खराबी है तो कंपनी ही उसे ठीक करती है. कुल मिलाकर इन कारों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है.


WagonR का LXI वैरिएंट मात्र 65 हजार में


Maruti Suzuki True Value पर सबसे सस्ता सिर्फ 65,000 रूपए में 2004 का पेट्रोल मॉडल Wagon R मिल रहा है. यह कार 87,906 किलोमीटर चल चुकी है.


यह भी पढ़ें :-


Hybrid Cars in India: ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती हाइब्रिड कारों की लिस्ट, पेट्रोल के साथ ही इलेक्ट्रिक मोड पर भी चलती हैं ये कारें


BMW G 310 RR: कंपनी ने भारत में लॉन्च की नई स्पोर्ट्स बाइक, कीमत 2.85 लाख रुपये से शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI