Sedan Car Offers: इन सेडान कारों पर मिल रहे हैं लाखों के ऑफर्स, खरीदने का बढ़िया मौका
Discount Offers On Sedan Cars: अगर आपको सेडान करें पसंद हैं और इस महीने अपने लिए कोई नई सेडान कार खरीदना चाह रहे हैं तो फरवरी का यह महीना आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है.
![Sedan Car Offers: इन सेडान कारों पर मिल रहे हैं लाखों के ऑफर्स, खरीदने का बढ़िया मौका Sedan Car Offers Cars Discount Offers Honda City offers Honda amaze offers maruti cars tata tigor Sedan Car Offers: इन सेडान कारों पर मिल रहे हैं लाखों के ऑफर्स, खरीदने का बढ़िया मौका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/08/31022041/7-honda-city.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
February Discount Offers On Sedan Cars: अगर आपको सेडान करें पसंद हैं और इस महीने अपने लिए कोई नई सेडान कार खरीदना चाह रहे हैं तो फरवरी का यह महीना आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. क्योंकि, इस महीने कई सेडान कारों पर ऑफर्स मिल रहे हैं, जिनका लाभ उठा सकते हैं. चलिए जानते हैं कि किस सेडान कार पर क्या लाभ ऑफर्स उपलब्ध हैं. सभी कारों के ऑफर्स को जोड़ कर देखा जाए तो यह ऑफर्स लाखों के हैं.
न्यू होंडा सिटी 5th जनरेशन
न्यू होंडा सिटी 5th जनरेशन पर 35,596 रुपये का लाभ दिया जा रहा है. इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 10,596 रुपये की एक्सेसरिज का लाभ शामिल है. इसके अलावा, कार एक्सचेंज पर 5000 रुपये का डिस्काउंट, 8000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 7000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस ऑफर दिया जा रहा है.
होंडा सिटी 4th जनरेशन
होंडा सिटी 4th जनरेशन कार पर कंपनी की ओर से कुल 20,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है. इसमें 8000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 7000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है.
नई होंडा अमेज
नई होंडा अमेज पर कुल 15000 रुपये तक का लाभ ऑफर किया जा रहा है. इसमें 4000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज बोनस के रूप में 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है.
मारुति स्विफ्ट डिजायर और टाटा टिगोर
मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर पर इस महीने (फरवरी में) अधिकतम 27,000 रुपये तक के लाभ ऑफर्स मिल रहे हैं. वहीं, टाटा टिगोर के सभी वैरिएंट्स पर 25000 रुपये तक का ऑफर है. हालांकि, इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है.
(गौरतलब है कि यह ऑफर्स डीलर टू डीलर बदल भी सकते हैं. इसीलिए, इनके बारे में अपने नजदीकी डीलर से जरूर कंफर्म कर लें.)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)