Best Sedan Cars Under 8 Lakh: भारत में सेडान कारों का अच्छा खासा क्रेज देखने को मिलता है क्योंकि भारत में इन सेडान कारों के कई किफायती ऑप्शंस भी मौजूद है जैसे - हुंडई मोटर्स, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, और होंडा कम्पनी. इस सेगमेंट की कारों की बात करें तो Best Selling सेडान में आपको सुजुकी डिजायर के साथ ही हुंडई क्रेटा, होंडा अमेज, टाटा टिगोर, और डिजायर टूर देखने को मिलती हैं. यहाँ खुशी की बात ये भी है कि ये सभी सेडान कारें CNG Variants में उपलब्ध है, लेकिन आपको होंडा अमेज CNG वेरिएंट्स में देखने को नहीं मिलती है.


चलिए बात कर लेते है मारुति डिजायर के साथ-साथ इन सभी कारों की प्राइस रेंज, फीचर्स और माइलेज के बारे में.


Maruti Suzuki की बेस्ट सेलिंग सेडान : 6.24 लाख रूपये (एक्स शोरूम) की प्राइस रेंज की स्टार्टिंग में उपलब्ध मारुति डिजायर भारत में काफी लोकप्रिय और बेस्ट सेलिंग कारों में शुमार है, साथ ही आपको बता दें कि मारुति डिजायर काफ़ी किफायती कारों में से एक है. इस सेडान में आपको 1197cc तक का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जिसकी माइलेज 24kmpl तक की है. दूसरे विकल्प के तौर पर आपके लिए मारुति डिजायर टूर किफायती कार साबित हो सकती है, इसकी कीमत की बात करें तो यह 6.05 से लेकर 7.04 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में मार्केट में उपलब्ध है, साथ ही यह सेडान आपको पेट्रोल और सीएनजी के ऑप्शंस में भी देखने को मिलती है, जिसमें 1197cc का इंजन लगा है और यह कार आपको 26kmpl तक की माइलेज देती है.


Tata tigor, Honda Amaze, Hyundai aura : 6.09 लाख रूपये (एक्स शोरूम) की कीमत से शुरू हुंडई औरा, सेडान खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प है, जिसमें आपको एक बेहतरीन लुक के साथ-साथ ढेर सारे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. इस सेडान कार में आपको 1197cc का इंजन लगा हुआ मिलेगा साथ ही यह कार पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शंस में भी देखने को मिलती है. आपको बताते चलें कि इस कार की माइलेज  20kmpl तक की होगी, ऐसा कार कंपनी ने दावा किया है. किफायती दामों में आपके लिए टाटा की बेहतरीन कार, टाटा टिगोर एक बेहतरीन सेडान कार साबित हो सकती है, जिसकी कीमत 5.98 लाख रूपये से शुरू होती है जो आपको पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शंस में भी देखने को मिलती है. माइलेज की बात करें तो टाटा टिगोर में आपको 20.3km/kg तक की माइलेज देखने को मिलती है. सेडान लवर्स के लिए होंडा अमेज भी एक बेहतरीन विकल्प है, जिसकी प्राइस रेंज 6.44 लाख रुपए से शुरू होती है, यह कार भी 18kmpl तक की माइलेज के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें :-


1 लाख रुपये की डाउनपेमेंट पर घर लाएं Wagon R का टॉप मॉडल, यहां समझिए EMI का पूरा कैलकुलेशन


Best Selling SUV: भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट की धूम, दर्ज की 1 लाख बुकिंग, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI