Maruti Suzuki Jimny vs Mahindra Thar: देश में ऑफ रोड एसयूवी के सेगमेंट में फिलहाल सबसे ज्यादा बिकने वाली कार महिंद्रा थार है. यह कार पहले केवल 4WD वर्जन में आती थी, लेकिन हाल ही में इसका एक RWD वर्जन भी देश में लॉन्च हुआ है. अब इस गाड़ी को टक्कर देने के लिए बाजार में मारुति की 5 डोर जिम्नी लॉन्च होने वाली है. मारुति सुजुकी इस कार के लिए अपनी बुकिंग को पेज ही शुरू कर चुकी है. आज हम आपको इन दोनो कारों का कंपेरिजन करके बताने हैं, जिससे आपके लिए इनमे से किसी एक को चुनना आसान हो जाएगा. 


डाइमेंशन कंपेरिजन 


महिंद्रा थार की लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,820mm और ऊंचाई 1,855 mm है. इसमें 2,450mm का व्हीलबेस और 226mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. वहीं एजिम्नी की बात करें तो इसकी लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई 1,720mm है और इसका व्हीलबेस 2,590mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है. ये दोनों ही एसयूवी लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित हैं. महिंद्रा थार में अप्रोच एंगल 41.2 डिग्री, डिपार्चर एंगल 36 डिग्री और रैंप-ओवर एंगल 26.2 डिग्री का मिलता है. वहीं जिम्नी का अप्रोच एंगल 36 डिग्री, डिपार्चर एंगल 50 डिग्री और रैंप-ओवर एंगल 24 डिग्री का है, वेरिएंट्स के आधार पर थार में 16 इंच और 18 इंच के व्हील्स मिलते हैं. जबकि जिम्नी में 15 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.


 


इंजन कंपेरिजन 


थार में तीन इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें एक 1.5-लीटर D117 CRDe डीजल (117bhp/300Nm) इंजन, एक 2.2-लीटर mHawk 130 CRDe डीजल (130bhp/300Nm) और एक 2.0-लीटर mStallion 150 TGDi पेट्रोल (150bhp/320Nm) इंजन का विकल्प मिलता है. जबकि जिम्नी में एकमात्र 1.5-लीटर K15B पेट्रोल (103bhp / 134Nm) इंजन ही देखने को मिलता है. 


ट्रांसमिशन कंपेरिजन 


ट्रांसमिशन की बात करें तो थार में 1.5-लीटर डीजल इंजन को 6-स्पीड एमटी के साथ जोड़ा गया है, जबकि 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी का विकल्प उपलब्ध है. वहीं Jimny में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड MT या 4-स्पीड AT के विकल्प के साथ बाहर में लाया जाएगा.



ड्राइव सिस्टम


थार में अब 4WD सिस्टम के साथ साथ RWD का भी विकल्प मौजूद है. जबकि मारुति जिम्नी में ऑल ग्रिप सिस्टम में साथ 4WD सिस्टम दिया गया है. 


प्राइस कंपेरिजन 


महिंद्रा थार की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से 6.49 लाख रुपये के बीच है. वहीं जिम्नी की कीमत की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन इसके लगभग 9 लाख रुपये से 13 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें :- फरवरी में होंडा सिटी पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI