Car Features: बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती हैं ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट
Hyundai Creta: हुंडई की मिड साइज एसयूवी क्रेटा में भी एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. यह सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपये है.
Cars with Big Touchscreen Infotainment System: इस समय कारों में लगातार नए नए फीचर्स अपडेट के साथ नई तकनीकों का इस्तेमाल होने लगा है. जिसमें सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फीचर्स में से एक है बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम. अब ये सिस्टम कुछ कम कीमत वाली कारों में भी देखने को मिलने लगा है. चलिए जानते हैं कुछ ऐसी सस्ती कारों के बारे में, जिनमें ये फीचर देखने को मिलता है.
हुंडई आई 20
हुंडई की हैचबैक कार आई-20 के एस्टा और उससे ऊपर के वेरिएंट्स में एक बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. साथ ही इसमें एपल कार प्ले की कनेक्टिविटी, ब्लू लिंक, एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसकी क़ीमत 10.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
एमजी एस्टर
एमजी की एस्टर के सभी वेरिएंट्स में बड़ा 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. साथ ही इसमें एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले का सपोर्ट मिलता है. इसकी शुरूआती एक्स कीमत 10.32 लाख रुपये है.
किआ सोनेट
किआ की कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट के HXT प्लस और इससे ऊपर के वेरिएंट्स में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत ओटीए अपडेट्स, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, किआ कनेक्ट और नैविगेशन जैसे सिस्टम मिलता है. इसके नीचे के वेरिएंट्स में 8 इंच की स्क्रीन मिलती है. इसकी एक्स शोरूम 12.25 लाख रुपये है.
हुंडई क्रेटा
हुंडई की मिड साइज एसयूवी क्रेटा में भी एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. यह सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. साथ ही इसमें अन्य फीचर्स के साथ एंबिएंट लाइटिंग,पैनोरमिक सनरुफ, वेंटिलेटिड सीट्स, एयर प्यूरीफायर, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एसएक्स या इससे ऊपर के वेरिएंट्स में बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपये है.