Toyota Innova Crysta Diesel vs Toyota Innova Hycross: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एमपीवी कार इनोवा क्रिस्टा डीजल को कुछ मामूली बदलाव के साथ 19.13 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. इस कार की बिक्री इसके मामूली प्रीमियम मॉडल इनोवा हाइक्रॉस के साथ की जाती है. अभी कंपनी ने नई इनोवा क्रिस्टा की G, GX और VX ट्रिम्स की कीमतों की घोषणा की है जबकि टॉप स्पेक ZX ट्रिम की कीमतों की घोषणा बाद में की जाएगी. आज हम आपके लिए इन दोनों कारों का कंपेरिजन लेकर आए हैं, तो चलिए जानते हैं कौन सी कार किस मामले में बेहतर है. 


प्राइस कंपेरिजन 


इनोवा क्रिस्टा के जी ट्रिम की एक्स शोरूम कीमत 19.13 लाख रुपये (7 सीटर) और 19.18 लाख रुपये (8 सीटर) है. वहीं इसके जीएक्स ट्रिम के 7 और 8 सीटर की कीमत 19.99 लाख रुपये है और इसके वीएक्स ट्रिम के 7 और 8 सीटर की एक्स शोरूम कीमत भी 19.99 लाख रुपये है. यह कीमत इनोवा हाइक्रॉस के समान पेट्रोल ट्रिम्स की तुलना में G ट्रिम के लिए 58,000 रुपये और GX ट्रिम के लिए 59,000 रुपये अधिक है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 18.55 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि हाइक्रॉस के वीएक्स ट्रिम हाइब्रिड मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 24.76 लाख रुपये है.



फीचर्स कंपेरिजन


इन दोनों कारों के जी और जीएक्स वेरिएंट के फीचर्स लगभग समान हैं. GX ट्रिम में, दोनों कारों में 16-इंच के अलॉय व्हील्स, एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन, रियर-सीट रिक्लाइन और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं. क्रिस्टा में चालक के लिए घुटने के एयरबैग सहित तीन एयरबैग मौजूद हैं, जबकि हाइक्रॉस के जीएक्स वेरिएंट में केवल दो एयरबैग मिलता है. दोनों एमपीवी के जी और जीएक्स वेरिएंट में 8 और 7 सीटिंग लेआउट उपलब्ध है. 7 सीटर वैरिएंट के सेकेंड रो में कैप्टन सीट्स मिलते हैं.  


इनोवा हाइक्रॉस के वीएक्स ट्रिम में क्रिस्टा की तुलना में ज्यादा फीचर मिलते हैं. हाइक्रॉस में फुल एलईडी टेल-लैंप, 360-डिग्री कैमरा, पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर सनशेड और 17 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स जैसे फीचर मिलते हैं.



पावरट्रेन कंपेरिजन


इनोवा क्रिस्टा में एक 2.4-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि हाईक्रॉस में दो पावरट्रेन के विकल्प मिलते हैं. जिसमें 2.0-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन CVT गियरबॉक्स के साथ 172hp की पॉवर जेनरेट करता है. वहीं 2.0-लीटर मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ 184hp की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें कोई मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मौजूद नहीं है.  


किससे होता है मुकाबला?


इनोवा क्रिस्टा कुछ मामलों में किआ कैरेंस डीजल के हाई वेरिएंट के साथ मुकाबला करती है. साथ ही इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर जैसी एसयूवी कारों से भी होता है.


यह भी पढ़ें :- देखिए नई हुंडई वरना, होंडा सिटी फेसलिफ्ट और स्कोडा स्लाविया का फुल कंपेरिजन, आप कौन सी खरीदेंगे?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI