Car under 10 Lakh: अगर आप कार लेने का प्लान बना रहे हैं लेकिन बजट के चलते 5-सीटर और 7-सीटर कार की कंफ्यूजन है. तो हम आपकी ये कंफ्यूजन दूर करने में मदद करने जा रहे हैं. हम 5-सीटर एसयूवी की रेंज में ही 7-सीटर कारों के कुछ विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं. आप इनमें से अपने लिए एक बेहतर विकल्प चुन सकते हैं.


रिनॉल्ट ट्राइबर


आप इस कार को भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती 7-सीटर कार बोल सकते हैं. सेफ्टी मानक में 4-स्टार रेटिंग वाली ये कार 10 वेरिएंट्स में उपलध है. साथ ही इस कार में 999cc का पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कीमत, इंजन, माइलेज और सिटिंग कैपेसिटी को देखते हुए ये कार आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है.


मारुती सुजुकी अर्टिगा


मारुती की ये 7-सीटर कार बेस्ट सेलिंग फैमिली कार है. इस 7-सीटर कार की कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. ये कार पेट्रोल और CNG दोनों विकल्प में उपलब्ध है. इस कार के माइलेज की बात करें तो इसका सीएनजी वेरिएंट 26.11 kmpkg और पेट्रोल वेरिएंट में ये कार 20.51 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है. इस कार का मेंटिनेंस काफी किफायती है.


किआ कैरेंस


किआ की ये 7-सीटर कार तीन इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है. पहला स्मार्टस्ट्रीम 1.5-L पेट्रोल, दूसरा स्मार्टस्ट्रीम 1.4-L टी-जीडीआई पेट्रोल और तीसरा 1.5-L सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन भी शामिल है. इसके साथ ही तीन ट्रांसमिशन विकल्प, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (MT), 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) हैं. इस कार की शुरूआती कीमत 9.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


महिंद्रा बोलेरो


भारत के रूरल एरिया में महिंद्रा की 7-सीटर कार बोलेरो की अच्छी मांग रहती है. BS-6 मॉडल बोलेरो की शुरुआती कीमत 9.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस कार के डीजल में आपको 1.5L, 3-सिलेंडर, mHawk 75 का इंजन मिलता है. नई बोलेरो कार में म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर, एयरबैग, एबीएस (ABS), रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई सुरक्षित फीचर्स दिए जाते हैं.


महिंद्रा बोलेरो नियो


 बोलेरो नियो 7 सीटर कार पांच कलर ऑप्शन और प्रीमियम इटैलियन इंटीरियर्स के साथ उपलब्ध है. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस इस कार की कीमत 9.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.


यह भी पढ़ें-


Car Recall: इसलिए रिकॉल करतीं हैं कंपनी अपने वाहन, जानें क्या होता है रिकॉल का मतलब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI