Used Cars: दो लाख रुपये में घर ला सकते हैं ये 7 सीटर गाड़ी, बार-बार नहीं मिलते ऐसे मौके!
7-Seater Used Cars: हमें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर कई पुरानी गाड़ियां मिली हैं. इन गाड़ियों में 7 लोग एक साथ सफर कर सकते हैं. इनकी कीमत दो लाख रुपये से भी कम है.
Second Hand Low Priced Cars: हमें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर कई पुरानी गाड़ियां मिली हैं. इन गाड़ियों में 7 लोग एक साथ सफर कर सकते हैं. ऐसे में हमने दो लाख रुपये से कम कीमत वाली कुछ गाड़ियों की लिस्ट तैयार की है, जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं और हमने 31 जनवरी 2022 को कंपनी की वेबसाइट पर यह गाड़ियां देखी हैं.
Eeco STANDARD ( 7 SEATER)- जम्मू
इसके लिए सिर्फ 90 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. गाड़ी 62130 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर गाड़ी है. गाड़ी में पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. ग्रे कलर की यह गाड़ी बिक्री के लिए जम्मू में उपलब्ध है. गाड़ी का नंबर भी जम्मू का ही है. यह 7 सीटर गाड़ी है. गाड़ी 2013 मॉडल की है.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
Eeco STANDARD (7-SEATER)- कोलकाता
इसके लिए 1.45 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. गाड़ी 80108 किलोमीटर चली हुई है. यह सेकेंड ओनर गाड़ी है. गाड़ी में पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. ग्रे कलर की यह गाड़ी बिक्री के लिए कोलकाता में उपलब्ध है. गाड़ी का नंबर भी कोलकाता का ही है. यह 7 सीटर गाड़ी है. गाड़ी 2011 मॉडल की है.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
Eeco STANDARD ( 7 SEATER)- कोटा
इसके लिए भी 1.45 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. गाड़ी 101173 किलोमीटर चली हुई है. यह फोर्थ ओनर गाड़ी है. गाड़ी में पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. रेड कलर की यह गाड़ी बिक्री के लिए कोटा में उपलब्ध है. गाड़ी का नंबर भी कोटा का ही है. यह 7 सीटर गाड़ी है. गाड़ी 2010 मॉडल की है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.