Airbag in Cars: हाल ही में सरकार ने कारों में 6 एयरबैग कंपलसरी करने के लिए कहा था लेकिन फ़िलहाल इस नियम को टाल दिया गया है. ये नियम 5-सीटर कारों में 1 अक्टूबर 2022 से लागू किया जाना था. ट्वीट के जरिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की जानकारी दी कि 6 एयरबैग का नियम अब 1 अक्टूबर 2023 से लागू किया जाएगा, क्योंकि सरकार के इस फैसले के कारण ऑटो इंडस्ट्री को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
गाड़ियों के दाम बढ़ जाते
1 अक्टूबर 2022 से एयरबैग नियम के लागू होने से इसका पहला और सीधा असर कार खरीदने वालों की जेब पर पड़ता. चूंकि देश में सबसे ज्यादा बजट कारों की बिक्री होती है इसलिए बजट कारों में 6 एयरबैग लगाए जाने के कारण कारों की कीमत में तुरंत 17,000 से लेकर 50,000 रुपये तक बढ़ोत्तरी हो जाती और ग्राहकों को 6 एअरबैग वाली कारों के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते.
बने हुए मॉडल में बदलाव करना:
ये फैसला अभी उन ऑटो कंपनियों के लिए मुश्किल भरा हो सकता था जिनकी अब तक की कारों में दो ही एयरबैग आ रहे थे. इस काम में बड़ा खर्च होता साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बदलाव करना पड़ता. ऐसे में हो सकता था कि कंपनियां अपने उन बजट मॉडल्स को बंद कर देतीं जिन्हे घरेलू कार बाजार में सबसे ज्यादा खरीदा जाता है.
गाड़ियों के प्रोडक्शन में कमी
एक साथ सारी कंपनियां अपनी कारों में बदलाव और नई कारों में 6 एअरबैग का प्रयोग शुरू कर देतीं, जिससे एअरबैग की डिमांड एकदम से बढ़ जाती और एक साथ इतने एयरबैग्स की मांग पूरी कर पाना घरेलू मार्केट में संभव नहीं हो पता.फिर कंपनियों का रुख विदेशी एअरबैग मैन्यूफैचरर्स की तरफ होता जो फिर एक महंगा सौदा होता. साथ ही कंपनियों का प्रोडक्शन काफी कम हो जाता. दोनों ही सूरतों में ऑटोमोबाइल सेक्टर के कर्मचारियों को परेशानी का सामने करने की संभावना बढ़ जाती.
नौकरियों पर पड़ेगा फर्क
गाड़ियों का प्रोडक्शन कम होने या बंद होने से ऑटो इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों पर बड़ा फर्क पड़ता, यहां तक कि उनकी नौकरियों में भी कटौती की जा सकती थी. जिससे काफी लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता था.
यह भी पढ़ें:-
GT Force Electric Scooters: लॉन्च हो गए इतने सस्ते दो जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां पढ़ते ही खरीदने का बना लेंगे मन
World’s Highest Selling Cars: इन कारों का दुनिया में है जलवा, बिक्री में रहतीं हैं नंबर वन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI