Skoda Discount Offers in May 2024: स्कोडा इस महीने कुशाक मिडसाइज एसयूवी और स्लाविया सेडान पर भारी डिस्काउंट्स और बेनिफिट्स की पेशकश कर रही है. इसमें कैश डिस्काउंट, कॉम्प्लीमेंट्री 3-वर्ष/45,000 किमी का मेंटेनेंस पैकेज और एक्सटेंडेड वारंटी (5 वर्ष या 1.25 लाख किमी), जो भी पहले हो, शामिल हैं. जबकि CBU-ओनली सुपर्ब सेडान और कोडियाक 7-सीटर एसयूवी किसी भी ऑफिशियल डिस्काउंट के साथ उपलब्ध नहीं हैं.


स्कोडा कुशाक पर छूट


कुशाक एसयूवी पर इस महीने कुल 2.5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये के बीच है, जिसमें टॉप-स्पेक मोंटे कार्लो एडिशन भी शामिल हैं, जिनमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. कुशाक के साथ चार पावरट्रेन ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिम्मे मैनुअल और ऑटोमेंटिक ऑप्शंस के साथ 115hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और मैनुअल और डुअल-क्लच ऑटो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ 150hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है.


स्कोडा स्लाविया पर छूट


स्कोडा स्लाविया को खरीदने वाले ग्राहक इस महीने 1.5 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इस सेडान की एक्स शोरूम कीमत 11.63 लाख रुपये से 19.12 लाख रुपये के बीच है और इसमें कुशाक के समान ही चार पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं.


स्कोडा लाने वाली है कुछ नए मॉडल्स 


कुशाक और स्लाविया के कई स्पेशल एडिशन भी बाजार में मौजूद हैं. मैट और एलिगेंस एडिशन पिछले साल लॉन्च हुए थे और स्लाविया स्टाइल एडिशन हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा कंपनी अगले साल एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने पर काम कर रही है, साथ ही कुशाक और स्लाविया के फेसलिफ्ट वर्जन और ऑक्टेविया को फिर से बाजार में लांच करने की तैयारी कर रही है.

कंपनी लाएगी नई SUV 


स्कोडा और फॉक्सवैगन आने वाले सालों में सब-4 कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतरने के लिए तैयार हैं. अपकमिंग स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी, जिसके मार्च 2025 तक बाजार में आने की पुष्टि की गई है, अभी अपने टेस्टिंग स्टेज में है. इंजन की बात करें तो नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 115 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. 


यह भी पढ़ें -


भारतीय बाजार में 6 नई कॉम्पैक्ट SUVs की होगी धमाकेदार एंट्री, आपको किसका इंतजार?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI