Skoda India: भारतीय कार बाजार में बेशक मारुति और हुंडई जैसी कारों का दबदबा है लेकिन अब कारों के शौक़ीन अलग-अलग कंपनी की कारों को भी मौका दे रहे हैं. इस बात का पता स्कोडा की सेल्स रिपोर्ट से भी पता चलता है. स्कोडा की कुशाक, स्‍लाविया, ऑक्‍टाविया और सुपर्ब भारतीय कार बाजार में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं.


स्कोडा की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार स्कोडा इंडिया ने कारों की सालाना सेल में 10% की वृद्धि हासिल की है, लेकिन मंथली आंकड़े में थोड़ी कमी आयी है. दरअसल स्कोडा इंडिया ने अगस्त 2022 के मुकाबले जुलाई 2022 में ज्यादा कारें बिकी थीं वहीँ दूसरी ओर दिवाली को देखते हुए हाल ही में स्कोडा कंपनी ने भारतीय बाजार में स्लाविया सेडान लॉन्च कर चुकी है जिससे कंपनी की सेल बढ़ने के पूरे असर हैं.


Skoda India Car Sales Report August 2022


स्कोडा इंडिया की अगस्त 2022 की रिपोर्ट बताती है कि स्कोडा भारतीय बज़ार में बेहतर कर रही है, लेकिन एक तरफ जहा स्कोडा इंडिया की सालाना बिक्री बढ़ी है वहीँ दूसरी तरफ मंथली बिक्री में कुछ कमी भी देखने को मिली है. दरअसल अगस्त 2021 में स्कोडा ने 3829 कार बेचीं थी और अगस्त 2022 में 10,4% बढ़ोत्तरी के साथ 4222 कारों की बिक्री हुई, लेकिन अगर जुलाई 2022 की सेल देखें तो अगस्त 2022 से 5% की गिरावट हुई, यानि स्कोडा ने जुलाई 2022 में 4447 कारें बेचने में सफल रही थी. अगर साल 2022 की बात करें तो स्कोडा ने इंडिया में बीते आठ महीनों में कुल 37,568 कारों की बिक्री की है, जो कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है.


स्कोडा कारों की कीमत


कीमत की शुरुआत करते हैं Skoda Kushaq से जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये तक जाती है, तो Skoda Slavia सेडान की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से 18.39 लाख रुपये है, वहीँ Skoda Octavia की एक्स-शोरूम कीमत 26.85 लाख रुपये से 29.85 लाख रुपये है, Skoda Superb की एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 33.49 लाख रुपये से 36.59 लाख रुपये के बीच है, लास्ट में Skoda Kodiaq की एक्स-शोरूम कीमत 37.49 लाख रुपये से 39.99 लाख रुपये  है.


इसे भी पढ़ें-


Best SUV cars 2022: कम बजट वाली ये SUV कारें, महंगी कारों को दे रही हैं कड़ी टक्कर 


Hyundai Car 2022: हुंडई की सेल में बम्पर उछाल, जल्द लॉन्च होंगी ये कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI