Skoda Electric Car: टेस्टिंग के दौरान देखी गई स्कोडा की नई इलेक्ट्रिक कार ENYAQ iV, जानिए कितनी होगी कीमत
एनाक iV एक प्रीमियम केबिन देखने को मिलेगा. इस 5 सीटर एसयूवी में डैशबोर्ड, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, एंबियंट लाइटिंग, 13 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, सनरूफ, ADAS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
![Skoda Electric Car: टेस्टिंग के दौरान देखी गई स्कोडा की नई इलेक्ट्रिक कार ENYAQ iV, जानिए कितनी होगी कीमत Skoda Electric Car Skoda ENYAQ iV electric car is spotted during the testing see full details Skoda Electric Car: टेस्टिंग के दौरान देखी गई स्कोडा की नई इलेक्ट्रिक कार ENYAQ iV, जानिए कितनी होगी कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/cc1f245489c505632f6d67f10002300a1664786434997456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Skoda ENYAQ iV: पिछले दिनों स्कोडा (Skoda) की ऑल-इलेक्ट्रिक SUV (Enyaq iV) को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया. इस बार इस कार पर कोई कवर नहीं था. इसके पिछले दरवाजे पर 80x की बैजिंग देखने को मिली है, जिससे पता चलता है कि यह एक इस गाड़ी का टॉप मॉडल है. यूरोपियन मार्केट में इस कार में 77kWh का एक बड़ा बैटरी पैक दिया जाता है. को चार महीने की अवधि में दूसरी बार भारत में
कैसा है लुक
स्कोडा की इस कार का लुक कंपनी के सिग्नेचर डिजाइन में देखने को मिलता है. इसमें क्रिस्टल फेस के साथ BMW की तरह बटरफ्लाई ग्रिल, नया क्लैमशेल बोनट, मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), साथ में स्लोप डिज़ाइन रूफ और वाइड एयरवेंट्स दिए गए हैं. इस कार के साइड में ब्लैक्ड-आउट B-पिलर और रूफ रेल्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील, शार्क-फिन एंटीना और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स देखने को मिलेंगे.
कितनी होगी क्षमता?
स्कोडा एनाक में ऑल-व्हील ड्राइव या रियर-व्हील ड्राइव विकल्प के साथ तीन तरह की बैटरी के विकल्प मिल सकते हैं. टेस्टिंग के दौरान देखी गई कार में 80x लिखा देखा गया जो यूरोपीय बाजार में दो इलेक्ट्रिक मोटरों और 77kWh की बैटरी पैक के साथ आती है. यह कार एक बार चार्ज करने पर 520 किलोमीटर तक चल सकती है.
इंटीरियर में क्या मिलेगा?
एनाक iV एक प्रीमियम केबिन देखने को मिलेगा. इस 5 सीटर एसयूवी में डैशबोर्ड, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, एंबियंट लाइटिंग, 13 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोलडोर, आधुनिक कनेक्टिविटी फीचर्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ADAS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
कितनी हो सकती है कीमत?
भारत में एनाक iV के कीमत की जानकारी इसकी लॉन्चिंग के बाद बताई जाएगी. फिलहाल ब्रिटेन में एनाक 80x का वैरिएंट 47,875 पाउंड में बिकता है, जो की भारतीय मुद्रा में लगभग 43.57 लाख रुपये होता है. भारत में भी इस कार की कीमत करीब इतनी ही रखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें :-
Car Driving Tips: कार चलाना सीख रहे लोगों के लिए यह ट्रिक आसान कर देगी सारी मुश्किलें, पढ़ें डिटेल में
Toyota Cars Price Hiked: टोयोटा ने बढ़ाई इन गाड़ियों की कीमतें, अब खर्च करने पड़ेंगे 77 हजार रुपये ज्यादा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)