Skoda Electric Car: स्कोडा जल्द ही लाने वाली है एक इलेक्ट्रिक कार, Fabia मॉडल पर होगी आधारित
स्कोडा 7S कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक वाहन को शहरी इलेक्ट्रिक वाहन के प्रॉडक्शन वर्जन के साथ लॉन्च करेगी. इसके बाद कंपनी दो अन्य इलेक्ट्रिक कारों को भी लॉन्च करेगी.
Skoda Fabia Electric: चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) के प्रमुख क्लॉस जेलमर ने घोषणा की है कि कंपनी अपनी स्कोडा फैबिया (Skoda Fabia) को एक इलेक्ट्रिक कार के रूप में तैयार कर रही है. कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले ही एक बिल्कुल नए डिजाइन पर आधारित विजन 7एस (Vision 7S) इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार को पेश किया है. नई फैबिया इलेक्ट्रिक को भी कंपनी के इसी डिजाइन प्रारूप पर आधारित हो सकती है.
नई स्कोडा फैबिया का आगामी इलेक्ट्रिक मॉडल देखने में एक मिनी साइज के क्रॉसओवर की तरह हो सकता है, जबकि मौजूदा मॉडल एक हैचबैक कार है. जेलमर के अनुसार, "मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहनों को तैयार करने में लगने वाली लागत सबसे बड़ी चुनौती है, यह तब और महत्वपूर्ण हो जाता है जब फैबिया के आकार की कार का निर्माण करना हो, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा."
क्या है कंपनी का लक्ष्य?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में नई ऑल-इलेक्ट्रिक स्कोडा फैबिया के फॉक्सवैगन के MEB आर्किटेक्चर के शुरुआती वर्शन पर आधारित होने की संभावना जताई जा रही है. यह कार VAG प्लेटफॉर्म का अंतिम इलेक्ट्रिक उत्पाद हो सकती है. इसके बाद कंपनी नए एसएसपी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार को नए नाम के बैज के तहत उतारा जा सकता है. कम्पनी का लक्ष्य इस दशक के अंत तक एक नई इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को तैयार करना है.
स्कोडा विजन 7एस
जेलमर ने यह भी जानकारी दी है कि कंपनी विजन 7S कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक वाहन को शहरी इलेक्ट्रिक वाहन के प्रॉडक्शन वर्जन के साथ लॉन्च करेगी और इसके बाद कंपनी दो अन्य इलेक्ट्रिक कारों को भी लॉन्च करेगी. नए स्कोडा विजन 7एस कॉन्सेप्ट में कंपनी 600 किमी से ज्यादा की रेंज मिलने का दावा कर रही है. इसमें एक 89 kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है.
यह भी पढ़ें :-