टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक कार, कंपनी का दावा है कि मिलेगा 500 km से अधिक रेंज
Skoda Electric Car: भारत में स्कोडा की लेटेस्ट कार Slavia मौजूद है, इसे इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था.
Skoda Electric Car: स्कोडा की पहली Electric Car, Enyaq iV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. यह इलेक्ट्रिक कार फॉक्सवैगन ID4 और Audi Q4 e-tron के सिमिलर प्लेटफॉर्म बेस्ड है. कंपनी का दावा है कि इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की रेंज 500 किमी से अधिक होगी. स्कोडा की इस नही ईवी को आगामी 2023 में लॉन्च किया जाएगा. चलिये इस कार की खासियत के बारे में जान लेते हैं.
कैसा होगा लुक - टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई Enyaq iV को देखने से पता चलता है कि यह लाउंज ट्रिम है, जो ब्लैक और हल्के ब्रॉउन कलर थीम के साथ नजर आई है. Enyaq iV में क्रिस्टल फेस, इल्युमिनेटेड रेडिएटर ग्रिल दिया गया है. इसके अलावा इसमें 19-इंच के प्रोटियस अलॉय व्हील्स, फुल-साइज़ 13-इंच का टचस्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, एम्बिएंट लाइटिंग और सीटों पर कंट्रास्ट येलो स्टिचिंग देखने को मिल जाएगा. साथ ही लेदर वाले स्टीयरिंग व्हील, सीटों पर कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ पूरे केबिन में लेदर और माइक्रोफाइबर फैब्रिक अपहोल्स्ट्री देखने को मिल जाएगा.
क्या होगा बैटरी रेंज - अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Enyaq iV में 77kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ कनेक्ट किया गया है. यह बैटरी पैक 265bhp की पावर जनरेट करती है. वहीं रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 513 किमी की रेंज देने में सक्षम हो सकती है. वहीं यह इलेक्ट्रिक कार 6.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड पकड़ सकती है.
कब होगी लॉन्च - लॉन्चिंग की बात करें तो उम्मीद जताई जा रही है कि स्कोडा Enyaq iV इलेक्ट्रिक को 2023 की शुरुआत में इसे मार्केट में उतारा जा सकता है. माना जा रहा है कि Enyaq iV की भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के बाद Tata Tigor EV, BMW i4, Land Rover Range Rover Sport 2022 और Jeep Meridian जैसी कारों को टक्कर होगी.
जानकारी के लिये बता दें कि भारत में स्कोडा की लेटेस्ट कार Slavia मौजूद है, इसे इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. ऑल न्यू स्लाविया 1.0 TSI सेडान कार है. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो10.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं इसमें 1.0 TSI में 3-सिलेंडर इंजन मिल जाएगा. यह इंजन 115 PS की पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है.
यह भी पढ़ें :-