Skoda Enyaq iV 2022 इलेक्ट्रिक कार का फर्स्ट लुक जारी, 31 जनवरी को होगा ग्लोबल डेब्यू
Skoda Enyaq iV: स्कोडा (Skoda) अपनी इलेक्ट्रिक कार Enyaq iV 2022 पर काम कर रही है. कंपनी 31 जनवरी को इसका का अनावरण करेगी.
Skoda Enyaq iV Electric SUV: स्कोडा (Skoda) अपनी इलेक्ट्रिक कार Enyaq iV 2022 पर काम कर रही है. कंपनी 31 जनवरी को इसका का अनावरण करेगी. कार के ग्लोबल डेब्यू से पहले कंपनी ने Skoda Enyaq iV का एक्सटीरियर स्केच जारी किया है. कंपनी ने जो टीजर शेयर किया, उसके अनुसार, Enyaq iV इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन फॉक्सवैगन ID.5 से काफी मिलता हुआ लग रहा है. कार में ढलान वाली रूफलाइन है, बड़े व्हील आर्क हैं, इसके साथ ही Enyaq iV का एग्रेसिव फ्रंट फेस इसे बोल्ड रोड प्रेजेंस दे रहा है.
कार के पीछे का डिजाइन भी काफी बढ़िया है. यहां स्कोडा के सिग्नेचर सी-शेप्ड रियर लाइट्स और कैपिटल में ब्रांडिंग देखी जा सकती है. 2022 स्कोडा Enyaq iV कार, फॉक्सवैगन ग्रुप के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिफिकेशन टूलकिट (MEB) प्लेटफॉर्म पर आधारित है. स्कोडा का कहना है कि Enyaq iV Coupe का इमोटिव डिजाइन और इसके एरोडायनामिक्स इसे ज्यादा रेंज ऑफर देने वाला कार बनाते हैं. स्कोडा का दावा है कि Enyaq iV Coupe अपनी कैटेगरी में बेस्ट ड्रैग कॉफिशिएंट पेश करेगी.
यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है
स्कोडा का कहना है कि Enyaq SUV का इलेक्ट्रिक कूप वैरिएंट 535 किलोमीटर की रेंज पेश करेगा जबकि Enyaq iV का SUV वर्जन सिंगल चार्ज पर 510 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है. ये पांच वर्जन में आती है, तीन रियर-व्हील ड्राइव और दो फोर-व्हील ड्राइव.
कॉन्फ़िगरेशन के आधार पर Skoda Enyaq iV की कुल पॉवर 148 hp से 306 hp तक हो सकती है. लाइन के टॉप वर्जन संस्करण की अधिकतम स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है. यह 6.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार हासिल कर सकेगी.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
स्कोडा ऑटो इंडिया ने हाल ही में पुष्टि की थी कि वह भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार को Enyaq EV प्रीमियम पेशकश के रूप में टेस्ट करने की योजना पर काम कर रही है. कार निर्माता ने कहा कि Enyaq फुल बिल्ट यूनिट (FBU) के रूप में 2023 में भारत आएगी.