स्कोडा ने लॉन्च की Kushaq Ambition Classic, जानिए कीमत और इसके खास फीचर्स
Skoda Kushaq Ambition Classic की कीमत 12.69 लाख रुपये से 14.09 लाख रुपये रुपये के बीच है.
![स्कोडा ने लॉन्च की Kushaq Ambition Classic, जानिए कीमत और इसके खास फीचर्स Skoda Kushaq Ambition Classic price features latest update स्कोडा ने लॉन्च की Kushaq Ambition Classic, जानिए कीमत और इसके खास फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/29/56c027ac78077d0be323646e65f9e01d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्कोडा इंडिया ने कुशाक मिड-साइज एसयूवी का एक नया मिड-स्पेक वेरिएंट लॉन्च किया है. नई स्कोडा कुशाक एम्बिशन क्लासिक वेरिएंट (Skoda Kushaq Ambition Classic) को 12.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया गया है. कुशाक का यह नया वेरिएंट बेस एक्टिव और मिड-स्पेक एम्बिशन वेरिएंट के बीच में स्लॉट करता है. Kushaq Ambition Classic को 1.0-लीटर TSI इंजन के साथ केवल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया गया है.
स्कोडा कुशाक का एम्बिशन क्लासिक वेरिएंट एसयूवी की रेंज में सेकंड बेस मॉडल है. यह बेस-स्पेक एक्टिव और मिड-स्पेक एम्बिशन ट्रिम्स के बीच का वेरिएंट है. हालांकि, फीचर लिस्ट काफी हद तक एम्बिशन ट्रिम जैसी ही है, लेकिन इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ड्यूल-टोन सीट्स सहित कुछ फीचर्स की कमी है. इसके बजाय, इसमें मैन्युअल एसी कंट्रोल और हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ नई ब्लैक साबर अपहोल्स्ट्री मिलती है. बाजार में इसका मुकाबला Kia Seltos, Hyundai Creta और Nissan Kicks जैसी कारों से है.
इस नए वैरिएंट में फ्रंट बंपर, डोर, विंडो लाइन और टेलगेट्स पर क्रोम गार्निशिंग भी है जो इसकी प्रीमियम अपील को बढ़ाते हैं और साथ ही इसमें कई ड्यूल-टोन शेड्स भी हैं. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है. Skoda Kushaq Ambition Classic में सिर्फ 113 hp वाला 1.0-लीटर TSI इंजन है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एटी शामिल हैं.
SUV के और बेहतर वेरिएंट्स में 148 hp वाला 1.5-लीटर TSI इंजन भी मिलता है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड DSG के साथ आता है. स्कोडा कुशक एम्बिशन क्लासिक की कीमत मैनुअल के लिए 12.69 लाख रुपये और ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए 14.09 लाख रुपये रखी गई है. सामान्य तौर पर, इस एसयूवी की कीमत वर्तमान में 10.99 लाख रुपये से 18.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. कंपनी जल्द ही एक नया मोंटे कार्लो एडिशन भी उतारेगी.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)