Skoda Kushaq One Year Complete: स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) ने बाजार में अपना एक साल पूरा कर लिया है. कुशाक की इस सफलता पर कंपनी ने इसमें कुछ फीचर्स अपडेट किया है. इसके तहत कार के केबिन फीचर्स, पावरट्रेन और बाहरी लुक में अपडेट दिया गया है. तो आइए देखते हैं इस कार में क्या कुछ बदलाव किए गए हैं.


लुक अपडेट


Kushaq के लुक अपडेट की बात करें तो इसमें एक नए हेडलाइनर के साथ स्टैंडर्ड रूप में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है. साथ ही बड़े रैप-अराउंड LED टेल-लाइट्स, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और बॉडी में कुछ शार्प लाइन भी दिया गया है. इसका व्हीलबेस 2,751 mm बड़ा है. इसके एलॉय व्हील्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


केबिन अपडेट


कुशाक के केबिन में पहले अब आपको 10-इंच टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता था पर अब इसे आठ इंच का कर दिया गया है. अब इसमें 7 से 9 प्रतिशत तक फ्यूल बचाने वाला स्टार्ट-स्टॉप रिकवरी सिस्टम से युक्त 1.0 लीटर वाला टीएसआई इंजन दिया गया है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें  फोर-डायल मीडियम एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का अपडेट दिया गया है. साथ ही कार को स्पोर्टी लुक प्रदान करने के लिए स्पोर्टी सीटें, कंट्रास्ट स्टिचिंग और स्पोर्टी लुक केबिन भी दिया गया है.


पावरट्रेन अपडेट


स्कोडा कुशाक में दो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है. जिसमें 1.0 लीटर वाला TSI इंजन में 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प मिलता है जो कि 113 bhp की पावर और 175Nm का टार्क उत्पन्न कर सकता है और इसके 1.5-लीटर वाले TSI EVO इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG का ऑप्शन दिया गया है, जो कि 148 bhp पर 250Nm का टार्क पैदा कर सकता है.


भले ही कुशाक में फीचर्स में अपडेट दिए गए हैं फिर भी इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. स्कोडा कुशाक की शुरुआती कीमत 11.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.


यह भी पढ़ें :-


Ford's Future Plan: Ford कर रही है 8000 पदों की कटौती पर विचार, कर्मचारियों के लिए खड़ी हुई मुसीबत 


Car Safety Features: गाड़ी खरीदते समय इन सेफ्टी फीचर्स पर दें ध्यान, ये सुरक्षित रखेंगे आपकी जान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI