दिग्गज कार निर्माता कंपनी Skoda, 9 मई को भारत में Kushaq Monte Carlo वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है. इस नई कार को पिछले साल भारत में लॉन्च की गई कॉम्पैक्ट एसयूवी के स्पोर्टियर दिखने वाले वेरिएंट के रूप में बाजार में उतारा जाएगा. नई कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन टॉप वैरिएंट होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इस एडिशन को मैन्युअल और ऑटोमेटिक 1.0 टीएसआई और 1.5 टीएसआई इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं, इसकी कीमत 18 लाख रुपये से 19.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.


लुक और फीचर्स
आपको बता दें कि स्कोडा पूर्व में अपने कई मोंटे कार्लो वेरिएंट लॉन्च कर चुकी है. कुछ ऐसे ही अपडेट्स कुशाक के स्पेशल एडिशन में भी मिलने की उम्मीद है. इस मॉडल को नए ब्लैक-आउट के साथ-साथ पूरे बॉडी प्रोफाइल में कॉन्ट्रास्ट रेड हाइलाइट मिलने की उम्मीद है. वहीं, अन्य प्रमुख स्पोर्टी एलिमेंट में फ्रंट बम्पर के लिए ब्लैक लिप स्पॉइलर, रियर बम्पर पर स्पोर्टी डिफ्यूज़र डिज़ाइन, ब्लैक साइड स्कर्टिंग, और बहुत कुछ शामिल हो सकता है. इसके अलावा इस मॉडल को अन्य मॉडलों से बेहतर और डिफरेंट दिखाने के लिए ‘मोंटे कार्लो’ बैज के साथ मुहर लगाई जाएगी. 


दो इंजन विकल्प
इंजन की बात की जाए तो कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. जिसमें पहला 1.0-लीटर 3-सिलेंडर TSI होगा जो 113 bhp और 175 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं, दूसरा 1.5 लीटर 4-सिलेंडर TSI इंजन होगा जो 148 bhp और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन की बात करें तो 1.0-लीटर TSI पर वैकल्पिक 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है, जबकि 1.5-लीटर TSI को 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है.


यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI