Skoda Auto India July 2022 Sales Report: कार निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) धीरे धीरे देश में अपनी स्थिति मजबूत करती जा रही है, जिसका अंदाजा कंपनी की कारों की पिछले महीने हुई सेल के आंकड़ों से लगाया जा सकता है. जुलाई 2022 के स्कोडा कार के सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पिछले महीने भारतीय मार्केट में 4,447 यूनिट्स की कारों की बिक्री की है, जो कि जुलाई 2021 के 3,080 यूनिट्स के मुकाबले 44 फीसदी अधिक है. अभी पिछले दिनों ही स्कोडा के इंडिया 2.0 विजन की पहली कार कुशाक ने अपना एक साल पूरा किया है.
स्लाविया और कुशाक की रही बड़ी भागीदारी
स्कोडा ऑटो साल 2022 के पहले छः महीने में ही 2021 के पूरे साल से अधिक कारों की बिक्री कर ली है, और 2022 की दूसरी छमाही की शुरूआत भी बहुत शानदार तरीके से हुई है. स्कोडा ऑटो पुणे और औरंगाबाद स्थित अपने प्लांट से इन कारों का प्रॉडक्शन करती है. कंपनी के ब्रैंड डायरेक्टर जैक होलिस ने बताया कि अक्सर इस समय के दौरान लोग बड़ी खरीदारियां नहीं करते क्योंकि इस समय लोग खरीदारी को त्योहारों के मौसम आने तक टालते हैं. फिर भी कंपनी की इंडिया 2.0 कारों कुशाक और स्लाविया की बढ़िया बिक्री हुई है साथ ही ऑक्टेविया और सुपर्ब ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
पूरा हुआ कुशाक का एक साल
एक साल पहले जुलाई 2021 में स्कोडा ने इंडिया 2.0 विजन के तहत अपने पहले उत्पाद कुशाक की बिक्री शुरू की थी. जुलाई 2021 में स्कोडा ऑटो इंडिया बिल्कुल नए अंदाज में भारतीय बाजार में उतरी थी जिसमें कंपनी ने भारत के लिए भारत में निर्मित MQB-A0-IN प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करके इंडिया 2.0 की रणनीति पर काम कर रही है. इसके बाद स्कोडा ऑटो इंडिया के व्यापार में कस्टमर टचपॉइंट्स का तेजी से विस्तार, मेंटेनेंस और ऑनरशिप पैकेजेस ग्राहकों पर केंद्रित कई इनोवेशन जैसे नये बदलावों को शामिल किया था.
यह भी पढ़ें :-
Jeep Compass: नए अवतार में आ रही जीप Compass, कंपनी ने जारी किया टीजर
Car Safety Features: क्या आप जानते हैं कार के पिछले शीशे पर क्यों होती हैं ये लाल लाइंस? करती हैं कमाल का काम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI