(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Skoda Slavia की इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी! ये रही लेटेस्ट जानकारी
स्कोडा स्लाविया का इंतजार करने वाले ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि बहुत जल्द इस सेडान की डिलीवरी शुरू होने वाली है.
स्कोडा इस साल कई गाड़ियां लॉन्च कर सकती है. इस क्रम में स्कोडा ने अपनी न्यू सेडान 2022 Slavia को लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी बहुत जल्द कार को लॉन्च कर सकती है. स्कोडा अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले ही इसे भारत के डीलरशिपों तक पहुंचा रही है. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. इच्छुक ग्राहक इसे 11000 रुपये की कीमत पर बुक कर सकते हैं. अब इसकी डिलिवरी डेट का भी खुलासा हो गया है.
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर ज़ैक हॉलिस ने खुलासा किया है कि स्लाविया सेडान की डिलीवरी 28 फरवरी 2022 से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि इसके 1.0TSi वैरिएंट की डिलिवरी 28 फरवरी से जबकि 1.5FTS की डिलिवरी 3 मार्च से शुरू होगी. आपको बता दें कि इस कार को कंपनी के पुणे स्थित प्लांट में तैयार किया गया है.
कितना दमदार होगा इंजन?
इसके इंजन की बात करें तो स्लाविया में आपको 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो क्रमशः 85kW (115ps) और 110kW (150PS) की पावर पैदा करने में सक्षम है. 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों विकल्प मिलेंगे. वहीं, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल स्लाविया में 7-स्पीड डीएसजी और 6-स्पीड मैनुअल विकल्प मिलेगा.
फीचर्स और बूट स्पेस
स्कोडा की स्लाविया काफी एडवांस फीचर्स से लैस है.स्लाविया को हवादार फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, छह एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत और भी कई सुविधाओं के साथ लॉन्च किया जाएगा. स्लाविया के बूट स्पेस की बात करें तो इसमें आपको इसमें 521 litre का बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलेगा.
मोड्स और मुकाबला
स्लाविया तीन ट्रिम स्तरों- एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ आएगी. कीमत की घोषणा के तुरंत बाद डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी. स्लाविया एक नई सेडान है जो सामान्य एसयूवी लॉन्च से एक स्वागत योग्य बदलाव है जो आम तौर पर बहुत अधिक होता है. मिड-साइज़ प्रीमियम सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और फॉक्सवैगन की अपकमिंग सेडान वर्टस से होगा.
यह भी पढ़ें-
Scram 411 से लेकर RC390 तक... बाजार में आने वाली हैं ये प्रीमियम बाइक्स, जानें लेटेस्ट जानकारी
Kia Seltos और Hyundai Creta में कौन बेहतर? जानें कीमतें, फीचर्स और माइलेज