Best Sedan Car : स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) ने बाजार में दस्तक दे दी है. यह सेडान कार को पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन लेकर आई है. सेडान कार का अच्छा खासा बाजार है, लेकिन पिछले कुछ साल में जिस तरह की कारें बाजार में आई हैं उससे नहीं लगता कि दूसरी कार कंपनियां इस सेगमेंट में ज्यादा इच्छुक हैं. वहीं दूसरी तरफ स्कोडा का भारत में सेडान कार में अच्छा करने का इतिहास रहा है. स्कोडा ने भारत में Octavia से अपने सफर की शुरुआत की थी. Slavia का महत्व इसलिए और बढ़ जाता है क्योंकि यह MQB-A0-IN प्रोजेक्ट के तहत आने वाली दूसरी कार है. स्लाविया एक सी-सेगमेंट मिडसाइज सेडान कार है. बाजार में यह अगले साल तक लॉन्च हो जाएगी. इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. हाल ही में हमने इसकी पहली लुक देखी. आइए जानते हैं इसमें क्या क्या खास है.


एक्सटीरियर


जब आप पहली बार इस कार को देखते हैं तो यह डी-सेगमेंट की कार ज्यादा लगती है. यह अपनी प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में भी बड़ी लगती है. बड़ी होने के साथ ही इसकी लुक भी शानदार है. क्लीन सर्फेस और क्रिस्प लाइन के साथ यह अच्छे से अनुपातिक कार लगती है. ठीक वैसी ही जैसा कि स्कोडा की Octavia और दूसरे मॉडल में देखने को मिलता है. इसकी लंबाई 4,541mm और चौड़ाई 1,752mm, जो सबसे अधिक है. इसमें हेक्सागोनल क्रोम ग्रिल को नया डिजाइन दिया गया है, जबकि बोनट को स्लिम हेडलैम्प के साथ तराशा गया है. बेशक इस कार में LED DRS है, लेकिन बंपर के नीचले हिस्से को भी शानदार लुक देने की कोशिश की गई है. यह कार पूरी तरह सेडान कार लगती है. इसका टॉप-एंड वर्जन 16 इंच अलॉय के साथ आता है और इसके स्टांस को शानदार लुक देता है. पीछे सी-शेप का टेल लैंप इसके लुक को और अच्छा बनाता है.  यह कार पांच रंगों में मिलेगी. रंगों की फिनिशिंग भी अच्छे से की गई है और यह लग्जरी कार का अहसास दिलाती है.




इंटीरियर


इंटीरियर में भी नई स्कोडा डिजाइन फिलॉसफी मिलती है वह भी फ्लोटिंग टचस्क्रीन और ट्रेडमार्क टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ. कार के अंदर डैशबोर्ड भी लाजवाब है और एसी वेंट्स तक यह शानदार है. इसमें स्विच गियर भी है. टचस्क्रीन 10.1-इंच आकार का है जबकि इसमें सभी आवश्यक सुविधाएं हैं. इसके अलावा एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हवादार सीटें और टच एसी कंट्रोल, इसमें मिलता है. इसमें एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, ऑटो हेडलैंप और छह एयरबैग, मल्टी कोलिजन ब्रेक और क्रूज कंट्रोल आदि जैसे सुरक्षा फीचर भी हैं. स्लाविया में व्हीलबेस भी काफी लंबा है, इसकी लंबाई 2651mm की है. इससे केबिन में अच्छा स्पेस बनता है. लेगरूम के लिहाज से पीछे की सीट भी अच्छी और आरामदायक हैं. इसमें 521  लीटर का बूटभी दिया गया है.




इंजन


स्लाविया कार दो टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसका इंजन Kushaq मॉडल जैसा ही है. इसका 1.0लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 115hp के साथ आता है, जबकि 1.5 लीटर TSI 150 hp और 250Nm के साथ आता है. 1.0लीटर इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर जैसे फीचर से लैस है. वहीं 1.5लीटर TSI 7-स्पीड DSG और 6-स्पीड स्टैंडर्ड मैनुअल के साथ आता है. इसमें स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है. वहीं 1.5 TSI में फ्यूल बचाने के लिए सिलेंडर शट डाउन का फीचर भी दिया गया है.




पहला निर्णय


अपने प्रीमियम लुक, बड़े साइज और अच्छे इक्यूपमेंट की वजह पहली नजर में ही स्लाविया कार प्रभावित करती है.  यह हकीकत है कि यह कार अपने प्रतिद्वंद्वियो से अधिक पावरफुल है. इसे देखकर लगता है कि यह सेडान कार सी सेगमेंट मिडसाइजर की जगह  हायर सेगमेंट से संबंध रखती है. हम उम्मीद करते हैं कि स्कोडा लोकल चीजों को देखते हुए इसकी कीमत पर ध्यान देगी. पर बिना कीमत और फुल ड्राइव रिव्यू से यह पहली नजर में ज्यादा मजबूत लगती है और इस सेडान कार को आप लेना पसंद करेंगे.




ये भी पढ़ें


40 लाख में BMW X1 लें या Toyota Fortuner Legender? जानें स्पेसिफिकेशन्स और मेंटेनेंस का खर्च


Electric Car Tips: नहीं बिगड़ेगी आपकी इलेक्ट्रिक कार की रेंज, आपको रखना है इन तीन बातों का ध्यान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI