Skoda Slavia Will Be In Showrooms On 10 Feb: स्कोडा ऑटो इंडिया की स्कोडा स्लाविया 10 फरवरी को शोरूम में आएगी. कंपनी के सेल्स, सर्विस और मार्केटिंग डायरेक्टर जैक हॉलिस ने यह जानकारी दी है. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत का अभी भी खुलासा नहीं किया है. यह खुलासा मार्च के पहले हफ्ते में किया जा सकता है और तभी से ग्राहकों को कार की डिलीवरी भी शुरू की जा सकती है. जैक हॉलिस ने यह जानकारी ट्विटर पर दी है. उनसे एक यूजर के स्लाविया की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में उन्होंने यह खुलासा किया. नई मिड-साइज सेडान स्कोडा की India 2.0 स्ट्रेटजी के तहत दूसरा प्रोडक्ट है. इस स्ट्रेटजी का पहला प्रोडक्ट Kushaq मिड-साइज SUV थी.
स्कोडा स्लाविया का इंजन
स्कोडा स्लाविया में MQB A0 IN आर्किटेक्चर पर बेस्ड 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर TSI पेट्रोल और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन आता है. 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस की मैक्सिमम पावर जबकि 178 एनएम का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है. इस इंजन ऑप्शन में आपको सिक्स-स्पीड मैनुअल और सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. वहीं, 1.5 TSI इंजन, 150 PS मैक्सिमम पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड DSG डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है.
मुकाबला
इसका मुकाबला होंडा सिटी और हुंडई वरना से होगा. होंडा सिटी में आपको 1.5 Litres i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन और 1.5 Litres i-DTEC DOHC डीजल इंजन मिलता है. पेट्रोल इंजन 89 kW (121 ps) पावर और 145 Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, डीजल इंजन 73 kW (100 ps) पावर और 200 Nm टार्क देता है. यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. Hyundai Verna में आपको 1.5 l MPI Petrol, 1.0 l Kappa Turbo GDi Petrol और 1.5 l U2 CRDi Diesel इंजन मिलते हैं. इसमें भी आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI