स्कोडा स्लाविया Honda City हुंडई वरना Maruti Ciaz, जानिए किसकी कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स
आज हमे आपको यहां 4 सेडान कारों के बारे में बता रहे हैं कि इनमें कितना पावरफुल इंजन है और इनकी कीमत कितनी है.
स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी बिल्कुल नई प्रीमियम मिड-साइज सेडान स्कोडा स्लाविया लॉन्च कर दी है. स्लाविया के 1.0-लीटर टीएसआई वेरिएंट की कीमत 10.69 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जबकि इसके 1.5-लीटर टीएसआई वेरिएंट की कीमतों का खुलासा 3 मार्च 2022 को किया जाएगा. नई स्कोडा स्लाविया का मार्केट में मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज से होने वाला है. आइए जानते हैं कि यह प्रीमियम मिड-साइज सेडान अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कैसे खड़ी होती है.
स्कोडा स्लाविया इंजन और पावर
स्कोडा स्लाविया को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. पहला इंजन 1.0-लीटर TSI है जो 113 hp की पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT के साथ आता है। इसमें 1.5-लीटर TSI इंजन भी मिलता है जो 148 hp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड DSG के साथ पेश किया गया है।
हुंडई वरना इंजन और पावर
Hyundai Verna में भी दो पेट्रोल इंजन मिलते हैं. पहला 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड मोटर है जो 113 hp की पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो 6-स्पीड MT और CVT के साथ आता है। इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन भी मिलता है जो 118 hp की पावर और 171 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन को केवल 7-स्पीड DCT के साथ आता है।
होंडा सिटी और सियाज इंजन और पावर
आखिर में हमारे पास Honda City और Maruti Suzuki Ciaz हैं. इन दोनों में 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है. होंडा सिटी 119 एचपी की पावर 145 nm का टॉर्क जेनरेट करती है. यह 6-स्पीड एमटी / सीवीटी के साथ आता है. मारुति सुजुकी सियाज का इंजन 103 एचपी की पावर और 138 nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी के आता है. आपको बता दें कि वरना और होंडा सिटी में डीजल इंजन भी मिलते हैं.
स्कोडा स्लाविया के 1.0-लीटर टीएसआई वेरिएंट की कीमत 10.69 लाख रुपये से 15.39 लाख रुपये के बीच एक्स-शोरूम है, जबकि इसके 1.5-लीटर टीएसआई वेरिएंट की कीमतों का खुलासा 3 मार्च 2022 को किया जाएगा। होंडा सिटी वर्तमान में 11.23 लाख रुपये से 15.18 लाख रुपये के बीच है, हुंडई वरना की कीमत 9.32 लाख रुपये से 15.36 लाख रुपये के बीच है, जबकि मारुति सुजुकी सियाज की कीमत 8.87 लाख रुपये से 11.86 लाख रुपये के बीच है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
यह भी पढ़ें: रॉक मोड और ऑल सीजन टायर समेत इन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Jeep Compass Trailhawk, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें 35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी