Skoda Slavia or Hyundai Verna, Which one is better: स्कोडा ने हाल ही में 18 नवंबर को भारत में अपनी नई मिड साइज सेडान स्लाविया लॉन्च की है. लॉन्चिंग के बाद से ही यह सेडान लगातार चर्चाओं में है. बाजार में इसका मुख्य मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज से है. तीनों एक ही सेगमेंट की कारें हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपके लिए स्कोडा स्लाविया को हुंडई वरना के साथ कंपेयर करते हैं. उम्मीद है कि इसके बाद आप अपनी एक राय बनाने में कामयाब होंगे कि दोनों सेडान कारों में से कौन बेहतर है.


इंजन
स्कोडा स्लाविया में MQB A0 IN आर्किटेक्चर पर बेस्ड 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर TSI पेट्रोल और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन आता है. 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 113bhp की पावर जबकि 175 Nm का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है. इस इंजन ऑप्शन में आपको सिक्स-स्पीड मैनुअल और सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. 


वहीं, दूसरी ओर हुंडई वरना में तीन इंजन विकल्प हैं- 1.0-लीटर टर्बो-GDI पेट्रोल (120PS मैक्सिमम पावर और 172Nm पीक टॉर्क), 1.5-लीटर MPI पेट्रोल (115PS मैक्सिमम पावर और 144Nm पीक टॉर्क ) और 1.5-लीटर CRDi डीजल (115PS मैक्सिमम पावर और 250Nm पीक टॉर्क). 


हुंडई वरना के 1.0-लीटर टर्बो-जीडीआई पेट्रोल इंजन को 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है. 1.5-लीटर MPI पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड MT या IVT ऑटोमैटिक हो सकता है. 1.5-लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन में 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी टॉर्क कन्वर्टर विकल्प है.


कीमत
स्कोडा स्लाविया की कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं है. कंपनी ने अभी इसे जारी नहीं किया है. लेकिन, माना जा रहा है कि प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये की रेंज में रख सकती है. वहीं, हुंडई वरना की कीमत 9.28 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI