Hill Station Driving Tips: मैदानी इलाकों में जहां ठंड (Winter) के दौरान कोहरा (Fog) ज्यादा परेशान करता है. वहीं पहाड़ी इलाकों (Mountain Area) में बर्फबारी (SnowFall) से लोगों को कई तरह की दिक्कतें होती हैं. इन दिक्कतों में एक है बर्फबारी के दौरान ड्राइविंग. बर्फबारी के दौरान गाड़ी चलाना काफी मुश्किल हो जाता है. यह मुश्किल कार या दूसरे फोर व्हीलर के मामले में और बढ़ जाती है. पिछले दिनों पाकिस्तान के हिल स्टेशन मुर्री (Murree) में बर्फबारी के दौरान कारों के फंसने से, कार में सवार 22 लोगों की मौत हो गई. अगर आप भी बर्फबारी के दौरान कार लेकर निकलते हैं, तो हम बता रहे हैं कुछ टिप्स जिनके जरिए आप बड़ी मुसीबत से बच सकते हैं.
कब खतरनाक होती है स्थिति
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के मुर्री (Murree) में बर्फबारी के दौरान जिन 22 लोगों की जान गई है, वे सभी कार के अंदर बैठे थे क्योंकि बर्फबारी (SnowFall) की वजह से ट्रैफिक कई घंटे से जाम (Traffic Jam) था, ऐसे में ठंड से बचने के लिए अंदर बैठे लोगों ने हीटर (Heater) ऑन किया क्योंकि बर्फबारी की वजह से कार के शीशे बंद थे और हीटर चालू था, ऐसे में कार के अंदर ऑक्सीन (Oxygen) की मात्रा कम होने लगी और लोग इतने बड़े हादसे का शिकार हो गए.
ये भी पढ़ें : Bike Tips for Winter: ठंड में बाइक से चलते हैं तो इन 5 बातों का रखें ध्यान, बाइक रहेगी फिट, मिलेगी स्मूद ड्राइव
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप भी बर्फबारी के मौसम में हिल स्टेशन (Hill Station) जा रहे हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. ऐसा करने से आप किसी भी अनहोनी से काफी हद तक बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Bike Tips: ठंड में बाइक चलाते हुए ठिठुरने से बचना है तो जरूर अपनाएं ये टिप्स, वरना हो जाएंगे परेशान
- जिस भी हिल स्टेशन पर आप जा रहे हैं, वहां के आने वाले दिनों के मौसम का अनुमान जरूर देखें. इससे आपको आने वाले खतरे का अंदाजा लग सकता है.
- अगर आप बर्फबारी में फंस गए हैं और ज्यादा ठंड लग रही है तो कार के अंदर हीटर को चलाकर शीशे बंद करके न छोड़ें. सबसे बेहतर उपाय है कि समय-समय पर ब्रेक लेकर हीटर चलाएं. इससे कार के अंदर ऑक्सीन की कमी नहीं होगी.
- हिल स्टेशन पर जा रहे हैं तो अपने साथ गर्म कपड़े ज्यादा रखें. कार में भी ऐसे कपड़े ही पहनकर निकलें, जो गर्म हों.
- उन जगहों पर बिल्कुल भी न जाएं जहां लोगों से संपर्क करने के लिए कोई साधन न मौजूद हो.
- इमरजेंसी की स्थिति में फौरन लोकल पुलिस को सूचना दें.
- हिल स्टेशन पर लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं तो खाने पीने का सामान भी लेकर चलें.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI