Sodium Ion Battery: अब बनाई जा सकेगी जल्दी चार्ज होने वाली EVs, IIT के छात्रों ने इजाद की सोडियम आयन बैटरी
सोडियम, लिथियम-बेस्ड सामग्रियों की तुलना में सस्ता होने की साथ साथ प्रदर्शन में भी बेहतर है. इन बैटरियों का इंडस्ट्रियल लेवल पर प्रोडक्शन में इजाफा किया जा सकता है.
New Battery Technology: पूरे विश्व में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है और इसके लिए तेजी से तकनीकी रिसर्च और इनोवेशन का काम नमी किया जा रहा है. अब इसी दिशा में IIT खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने नैनो-मटेरियल के इस्तेमाल से सोडियम आयन बेस्ड बैटरी और सुपरकैपेसिटर को डेवलप किया गया है. इन बैटरियों को वर्तमान में प्रयोग हो रही लिथियम आयन बैटरियों की अपेक्षा अधिक बेहतर माना जाता है, क्योंकि सोडियम नैचुरल रूप से प्राकृतिक पर्याप्त मात्रा में मौजूद है जिससे इन बैटरियों को बनाने की लागत भी कम होती है.
क्या कहते हैं शोधकर्ता
इस सोडियम आयन पर आधारित एनर्जी तकनीक को डेवलप करने वाले और टीम को लीड करने वाले आईआईटी खड़गपुर के फिजिक्स के प्रोफेसर अमरीश चंद्रा ने जानकारी दी है कि इन बैटरियों को बहुत जल्दी चार्ज किया जा सकता है और इन्हें इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ इंटीग्रेटेड किया जा सकेगा.
लिथियम बैटरी पर कम होगी निर्भरता
प्रोफेसर चंद्रा ने बताया कि सोडियम-आयन तकनीक से बनी बैटरी और सुपरकैपेसिटर, लिथियम-आयन बेस्ड बैटरियों से मुकाबला कर सकती हैं. सोडियम-बेस्ड ऑक्साइड और कार्बन के नैनोस्ट्रक्चर के कॉम्बिनेशन से हाई एनर्जी और पॉवर वाले उपकरणों को बनाया जाता है. इन उपकरणों का उपयोग बैटरी चलित वाहनों में किया जा सकता है जिससे लिथियम को आयात करने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी.
सस्ता मैटेरियल है सोडियम
सोडियम, लिथियम-बेस्ड सामग्रियों की तुलना में सस्ता होने की साथ साथ प्रदर्शन में भी बेहतर है. इन बैटरियों का इंडस्ट्रियल लेवल पर प्रोडक्शन में इजाफा किया जा सकता है. इन बैटरियों को भी कैपेसिटर की तरह जीरो वोल्ट में डिस्चार्ज करना संभव है. जिससे यह अन्य विकल्पों की तुलना काफी सुरक्षित है.
इतने सस्ते हो सकते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल
प्रोफेसर चंद्रा ने बताया कि इस तकनीक में विकास के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों में इसके प्रयोग से ये वाहन कीमत की लिहाज से लगभग 25% अधिक किफायती होने लग जाएंगे. इन बैटरियों को बहुत तेजी से चार्ज किया जा सकेगा और इन्हें बिना जलवायु को नुकसान पहुंचाए नष्ट करना भी सरल होगा.