Car Safety Features: गाड़ी खरीदते समय इन सेफ्टी फीचर्स पर दें ध्यान, ये सुरक्षित रखेंगे आपकी जान
Car Safety Features: फ्रंट सीटबेल्ट तो सभी कारों में दिया जाता है, लेकिन आप अपनी कार में यह भी जरुर जांच लें कि उसमें पैसेंजर सीट बेल्ट है या नहीं.
Car's important Safety Features: क्या आप भी कार को सिर्फ लुक और डिजाइन देखकर पसंद करते हैं तो हो जायें सावधान. जी हां, कार खरीदने से पहले सिर्फ लुक ही नहीं उसके सेफ्टी फीचर्स पर भी जरूर ध्यान दें. क्योंकि कार के बाहरी बनावट से ज्यादा उसके सुरक्षा फीचर्स महत्त्वपूर्ण हैं. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कार के कुछ ऐसे सुरक्षा फीचर्स के बारे में जो आपकी कार में होने ही चाहिए.
एयर बैग्स
कार में सुरक्षा का सबसे अहम फीचर है एयर बैग. पहले कारों में फ्रंट साइड में सिर्फ एक ही एयरबैग मिलता था, लेकिन नियमों के कड़े होने और तकनीक में सुधार के चलते गाड़ियों में डुअल एयर बैग मिलना आम बात हो गई है इसलिए कार खरीदते समय यह जरुर ध्यान दें कि आपकी कार में कम से कम डुअल एयर बैग ज़रूर हो. अगर ऐसा नहीं है तो उस कार को लेने का विचार छोड़ ही देना बेहतर होगा.
ABS जरूर देखें
ABS यानि एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम कार के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण फीचर है, इससे आपकी कार की सेफ्टी काफी बढ़ जाती है. इस फीचर के कारण ब्रेक ठीक तरीके से लगते हैं और कार पूरी तरह से आपके कंट्रोल में रहती है. इसलिए आप ABS फीचर वाली कार ही खरीदें.
स्पीड रिमाइंडर भी देखें
आपकी कार में स्पीड रिमांडर का फीचर भी अनिवार्य रूप से होना चाहिए. इस फीचर में कार की गति ज्यादा अधिक होने पर अलार्म बजने लगता है, जो आपकी सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरुरी है. आजकल सभी नई कारों में यह फीचर मिलता है फिर भी यदि आपकी पसंद की कार में यह फीचर नहीं है तो उसे खरीदने से परहेज करें.
सीटबेल्ट का भी रखें ध्यान
फ्रंट सीटबेल्ट तो सभी कारों में दिया जाता है लेकिन आप अपनी कार में यह भी जरुर जांच लें कि उसमें पैसेंजर सीट बेल्ट है या नहीं. पैसेंजर सीटबेल्ट पीछे बैठे यात्रियों के लिए सुरक्षा का काम करती हैं. इसलिए यदि कार में पैसेंजर सीटबेल्ट न हो तो उस कार को न खरीदें.