Know these things about MPV: अच्छे लुक और बड़े स्पेस से आकर्षित अक्सर कुछ लोग बिना ज्यादा सोचे विचारे अपनी जरुरत से बढ़कर 7 सीटर कार ले लेते हैं. लेकिन बड़ी कार यानि एमपीवी लेने से पहले आपके लिए उससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जरूर जान लेनी चाहिए. MPV सामान्य कारों से साइज में बड़ी होती है इसलिए इसे ज्यादा केयर की भी ज़रूरत होती है. आज हम आपको बताएंगे एमपीवी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो कार खरीदने में आपसे होने वाली गलती से आपको बचा सकती है. 


सर्विसिंग पड़ेगी महंगी 


एक MPV की सर्विसिंग पर साधारण तौर पर 5,000 से 10,000 रुपए का खर्च आता है जबकि सामान्य कारों में ये खर्च 2,000 से 5,000 रूपए ही होता है. क्योंकि MPV की मेंटेनेंस कॉस्ट महंगी होती है. अधिकांश लोग MPV खरीदने से पहले इस बात से अवगत नहीं होते और फिर बाद में उन्हें पछताना पड़ता है. 


हैंडलिंग नहीं है आसान 


MPV के ड्राइविंग में कभी कभी आपको कुछ दिक्कतें महसूस हो सकती हैं क्योंकि यह आम कारों की तुलना में बड़ी होने के कारण हैंडलिंग में कुछ मुश्किलें उत्पन्न करती हैं. साथ ही इसको पार्क करने के लिए भी कुछ दिक्कतें होती हैं क्योंकि यह छोटी जगह में आसानी से पार्क नहीं हो पाती.


माइलेज भी होता है कम


अगर माइलेज के नजरिए से देखें तो एक MPV, सामान्य सेडान या हैचबैक कारों की तुलना में ज्यादा फ्यूल खर्च करती है. इसलिए जिन्हें 7 सीटर कार की जरुरत न हो और जो अपनी कार से ज्यादा माइलेज की उम्मीद करते हैं उन्हें MPV खरीदने से बचना चाहिए.


रिपेयरिंग खर्च भी है ज्यादा


यदि MPV में कभी कोई खराबी या दिक्कत आ जाती है तो इसकी रिपेयरिंग का खर्च भी आपकी जेब पर अधिक बोझ डाल सकता है, क्योंकि इसका साइज काफी बड़ा होता है, जिससे इसको ठीक करने के लिए अधिक समय और मैकेनिक लगते हैं. जिससे रिपेयरिंग कोस्ट बढ़ जाती है.


यह भी पढ़ें :-


Ertiga Price Hiked: मारुति ने बढ़ाया अपने इस लोकप्रिय कार का दाम, ये मिलते हैं धांसू फीचर्स 


Tork Motors Electric Motorcycle: बस 1 घंटे में चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू, 180 किलोमीटर है रेंज


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI