Manual Car Tips: चलाते हैं मैनुअल कार तो बिल्कुल भी न करें ये गलतियां, वर्ना हो जाएगा भारी नुकसान
Car Driving Tips: कई बार लोग पहाड़ी रास्ते या चढ़ाई करते वक्त बेवजह क्लच का इस्तेमाल करते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. चढ़ाई पर चढ़ते समय सिर्फ गियर बदलते समय ही क्लच का उपयोग करना चाहिए.
Manual Car Care: देश में ऑटोमेटिक कारों की अपेक्षा मैन्युअल गियर वाली कारों की बिक्री बहुत अधिक होती है, इसका एक कारण इसकी कीमतों का किफायती होना माना जाता है. यदि आप भी चलाते हैं मैनुअल कार तो इन बातों को लेकर हो जाएं सावधान, क्योंकि मैनुअल कार चलाते समय लोग अक्सर कुछ गलतियां करते हैं जिससे कार के इंजन पर बुरा असर पड़ता है. कौन सी हैं ये गलतियां? चलिए जानते हैं-
सिग्नल पर गियर लगाकर न रोके कार
जब भी आप अपनी कार को रेड लाइट पर रोकें तो कार को हमेशा न्यूट्रल में ही रखें जिससे आपको मजबूरन क्लच न प्रेस करना पड़े क्योंकि इससे गाड़ी के इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है.
गियर लीवर पर न दें अधिक बल
मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली कार चलाते समय आपको अपने हाथ हमेशा स्टीयरिंग व्हील पर ही रखना चाहिए. अक्सर देखा गया है कि लोग कार के गियर लीवर को आर्मरेस्ट की तरह इस्तेमाल करने लगते हैं, जबकि ऐसा करना आपकी गाड़ी के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है.
स्पीड बदलने के लिए करें सही गियर का इस्तेमाल
अचानक गियर बदलते समय आपको कभी-कभी झटका महसूस होता है, इसलिए गियर बदलते समय हमेशा अपनी कार की स्पीड को स्थिर रखें, जिससे गाड़ी के इंजन पर अधिक दबाव न पड़े. हमेशा अपनी स्पीड के मुताबिक ही गाड़ी में गियर चेंज करें.
क्लच को हमेशा दबाए न रहें
ऐसा अक्सर देखा जाता है कि लोग गियर शिफ्टिंग के बाद भी क्लच को दबाए रखते हैं. गाड़ी में गियर चेंज करने के बाद क्चल से पैर हटा लेना चाहिए अन्यथा ऐसा न करने से गाड़ी के इंजन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है.
चढ़ाई करते समय क्लच पैडल न दबाए रखें
कई बार लोग पहाड़ी रास्तों या चढ़ाई करते वक्त लोग बेवजह क्लच का इस्तेमाल करते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. चढ़ाई पर चढ़ते समय सिर्फ गियर बदलते समय ही क्लच का उपयोग करना चाहिए.
यह भी पढ़ें :-