(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Old Car Selling Tips: बड़ी कीमत में बिकेगी आपकी पुरानी कार, बस करना होगा ये काम
Old Car Tips: कार बेचने से पहले यदि आप ये सारे काम कर लेंगे तो आपको आपकी पुरानी कार के लिए अच्छी कीमत जरुर मिलेगी, कोई भी ग्राहक ये नहीं चाहेगा कि उसे कार लेने के बाद किन्हीं दिक्कतों का सामना करना पड़े.
Car Selling Tips to get best value: यदि आप अपनी पुरानी कार को बेचकर नई कार को घर लाना चाहते हैं, तो हम आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपनी पुरानी कार को भी अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं, आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.
गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स रखें पूरे
यदि आप अपनी पुरानी कार को अच्छी कीमत में बेचना चाहते हैं उसके सारे डॉक्युमेंट्स तैयार रखें क्योंकि कार लेने वाले व्यक्ति को यह बात बहुत पसंद आती है कि उसे पुरानी कार के डॉक्यूमेंट के लिए कोई भाग दौड़ न करनी पड़े.
सर्विसिंग रिकॉर्ड भी रखें साथ
यदि आप अपनी कार का सर्विस रिकॉर्ड साथ रखते हैं तो यह संभावना है कि आपकी कार एक अच्छे दाम में बिक जाए, क्योंकि पुरानी कार खरीदने वाले ग्राहक सर्विस रिकॉर्ड को देखकर ही गाड़ी की कंडीशन का अंदाजा लगाते हैं और अच्छी कीमत खर्चने को तैयार होते हैं. इससे यह भी पता चलता है कि गाड़ी के सभी पुर्जे अच्छी दशा में हैं.
पेंट का रखें खास ख्याल
आप अपनी कार के पेंट का खास ख्याल रखें क्योंकि पुरानी कार लेने वाले ग्राहक की पहली नजर गाड़ी के पेंट पर ही पड़ती है और यदि यह ठीक न हुआ तो आपकी के लिए मिलने वाले रकम में कुछ कमी जरुर हो जाएगी.
इंटीरियर