New SUVs Arriving from Tata Motors: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में हुंडई मोटर इंडिया से आगे निकलने और देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता बनने के लिए भरपूर मेहनत कर रही है. इसके लिए कंपनी अगले कुछ महीनों में अपने कुछ मौजूदा मॉडल्स को नए ट्रिम्स, स्पेशल एडिशन और फेसलिफ्ट अपडेट के साथ लॉन्च करने वाली है. कंपनी अपनी चार सबसे लोकप्रिय एसयूवी- नेक्सन, नेक्सन ईवी, हैरियर और सफारी को मिड-लाइफ अपडेट के साथ लॉन्च करेगी. इसके अलावा, कंपनी का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल, पंच भी सीएनजी वेरिएंट और इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया जाएगा. आइए देखते हैं इन आने वाली कारों की मुख्य डिटेल्स. 


टाटा पंच सीएनजी और ईवी


टाटा मोटर्स अपनी पंच सीएनजी को अगले महीने लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसमें टाटा के डुअल-सिलेंडर सीएनजी तकनीक से लैस 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो सीएनजी पर 72bhp की पॉवर और 102Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके टेलगेट पर 'आई-सीएनजी' की बैजिंग मिलेगी. यह अपने आईसीई मॉडल के समान दिखेगा. जबकि इसके ईवी वर्जन में अंदर और बाहर कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें लगभग 300 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलने की उम्मीद है. 


टाटा नेक्सन और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट


नई नेक्सन और नेक्सन ईवी में अधिक बेहतर डिजाइन के साथ कई नए फीचर्स मिलेंगे, इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन और एक नया DCT गियरबॉक्स मिल सकता है. यह इंजन 125bhp पॉवर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. साथ ही इसमें मौजूदा 1.5 लीटर डीजल इंजन भी मिलेगा. इस एसयूवी का डिजाइन इस साल के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा. 2023 नेक्सन EV के मौजूदा पावरट्रेन विकल्प समान रहेंगे. 


टाटा हैरियर/सफारी फेसलिफ्ट


टाटा की नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट की लॉन्च तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है. लेकिन इनके इस साल दिवाली सीजन के दौरान लॉन्च होने की उम्मीद है. इन दोनों SUVs में एक नया 1.5L टर्बो DI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो BS6 चरण II उत्सर्जन मानदंडों और E20 फ्यूल के मिश्रण पर चलने में सक्षम है. यह  170bhp और 280Nm का आऊटपुट जेनरेट करेगा. हल्के एल्यूमीनियम के इस्तेमाल और एडवांस तकनीक के साथ, इंजन से बेहतरीन प्रदर्शन और अधिक माइलेज मिलने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें :- टाटा मोटर्स लाई ओणम फेस्टिवल ऑफर, इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI