Sony ने पेश की अपनी दूसरी EV Vision-S 02, अभी जान लें खूबियां
Sony EV Vision S 2: सोनी ने सीईएस 2022 में विजन-एस 02 इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश की है. इसके साथ ही कंपनी ने ऐलान किया कि वह इलेक्ट्रिक वाहन डेवलपमेंट स्कीम को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही एक कंपनी बनाएगी.
![Sony ने पेश की अपनी दूसरी EV Vision-S 02, अभी जान लें खूबियां Sony Unveiled EV Vision S 2 know price and features New Electric Car Sony ने पेश की अपनी दूसरी EV Vision-S 02, अभी जान लें खूबियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/636953f818cd664919b3db0e59f22ce2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sony Unveiled EV Vision S 2: सोनी ने सीईएस 2022 में विजन-एस 02 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार पेश की है. इसके साथ ही कंपनी ने ऐलान किया कि वह इलेक्ट्रिक वाहन डेवलपमेंट स्कीम को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही एक कंपनी बनाएगी. विजन-एस 02 एक एसयूवी-बॉडी टाइप है, इसमें 7 सीटें हैं. कार की लंबाई 4.9 मीटर है. इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो आपको सिर्फ इसमें ही देखने को मिलते हैं.
कार में 5 जी सक्षम सिस्टम, 40-सेंसर सपोर्टेड लेवल 2+ एडीएएस, Playstation वाला वीडियो-गेम स्ट्रीमिंग और सुरक्षा सेंसर जैसे तमाम फीचर है. इसमें कैमरा, LiDAR, रडार और अल्ट्रासोनिक सेंसर है, यह 'सेफ्टी-कोकून' बनाने के लिए दिए गए हैं, जो कार को खुद पार्क करने और खुद से ड्राइव करने में सक्षम बनाते हैं. कार को लिप-रीडिंग तकनीक से लैस किया गया है, जिससे यह कार मौखिक निर्देशों को आसानी से समझ सकती है और उन्हें फॉलो कर सकती है.
ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट
विजन-एस 02 के ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम में आगे और पीछे डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है. यह 268hp पावर जनरेट कर सकता है. 2.5 टन की यह कार 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को भी पार कर सकती है. कार के हेडलैम्प्स पत्ती के आकार के हैं. दोनों हेडलैम्प के बीच में पूरी-चौड़ाई वाली एलईडी डीआरएल दी गई है. इसमें बीच में सोनी मोबिलिटी लोगो देखने को मिलता है. कार में कोई साइड मिरर नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ
कार को सोनी के सीएमओएस सेंसर से लैस किया गया है, जो आपको सड़कों पर नेविगेट करते हैं. इसमें घुमावदार ढलान वाली छत है. कार में तीन डिस्प्ले फिट की गई हैं, जो इसे अंदर से और ज्यादा लग्जरी लुक देती हैं. पीछे बैठे यात्री भी स्क्रीन का आनंद ले पाएंगे. सोनी ने 3डी-सराउंड अनुभव देने के लिए ऑडियो तकनीक और सीटों के अंदर एम्बेडेड स्पीकर पर भी काफी काम किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)